Haryana News : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पूरा किया अपना वायदा, दादरी से चिड़िया व दादरी से बौंद रोड का होगा पुनर्निर्माण, बढ़ेगी चौड़ाई




चरखी दादरी : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कड़े प्रयासों से दादरी जिला वासियों को बड़ी सौगात मिली है। अपनी कर्मभूमि दादरी जिला के निवासियों से किए वायदे को पूरा करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जिले की दो महत्वपूर्ण सड़क मार्गों के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार से 136.1 करोड रुपए की बड़ी धनराशि मंजूर करवा दी है।


 प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मांग पर केंद्र सरकार ने CRF स्कीम के तहत दादरी से चिड़िया व दादरी से बौंद रोड के पुनर्निर्माण व विस्तारीकरण को मंजूरी प्रदान कर दी है। इन दोनों महत्वपूर्ण मुख्य सड़क मार्गों के पुनर्निर्माण हो जाने से दादरी जिले के दर्जनों गांव वासियों के साथ-साथ अन्य जिलों से आने वाले राहगीरों को भी बड़ी सहुलियत मिलेगी।



बदलेगा स्वरूप, दादरी को अन्य जिलों से जोड़ने वाली मुख्य सड़कों का होगा सौंदर्यीकरण


उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि दादरी से बौंद और दादरी से चिड़िया दोनों जिले की मुख्य सड़कें हैं। जो दादरी को अन्य जिलों से सीधा जोड़ते हैं। इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार इन सड़कों की चौड़ाई को 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इन मुख्य सड़क मार्गों पर स्थित गांवों के क्षेत्र में फोरलेन सड़क का निर्माण करवाया जाएगा और दोनों तरफ दूषित पेयजल निकासी के लिए नाले भी बनाए जाएंगे। 


डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि गत दिनों दादरी जिले के प्रवास के दौरान ग्रामीणों ने इन दोनों सड़कों के खस्ताहाल होने की शिकायत की थी। जिस पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे कि दोनों मुख्य सड़क मार्ग के पुनर्निर्माण के साथ-साथ चौड़ाई बढ़ाने का एस्टीमेट तैयार करके मुख्यालय भिजवाया जाएं।


विभाग द्वारा तैयार किए गए प्रपोजल को प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार को भेजकर CRF स्कीम के तहत मंजूर करने का अनुरोध किया गया था। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि उन्होंने स्वयं भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इन दोनों सड़कों की स्वीकृति जल्द से जल्द देने के लिए आग्रह किया था। 


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उनकी मांग को मानते हुए दोनों सड़क मार्गों के पुनर्निर्माण व विस्तारीकरण को मंजूरी प्रदान करने के साथ-साथ 136.1 करोड रुपए की धनराशि भी जारी कर दी है। जल्द ही दोनों मुख्य सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

Next Post Previous Post

विज्ञापन