Haryana News : सीएम खट्टर बोले- हरियाणा की वित्तीय व्यवस्था ठीक, नहीं आएगा श्वेत पत्र,पेंशन पर हर साल खर्च हो रहे 10 हजार 157 करोड़



चंडीगढ़ :  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा द्वारा प्रदेश के वित्तीय हालात को लेकर श्वेत पत्र जारी किए जाने की मांग को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि श्वेत पत्र की मांग करने से पहले प्रदेश की वास्तविक स्थिति को जान लेना बेहतर होगा।


उन्होंने कहा कि प्रदेश की वित्तीय हालत पूरी तरह से ठीक है। प्रदेश के कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल रहा है और पेंशनरों के खाते में पेंशन जा रही है। सरकार का बजट पत्र ही श्वेत पत्र है। बेहतर होगा हुड्डा वित्तीय व्यवस्था की जानकारी हासिल करने के लिए बजट पत्र को पढ़ लें।


विपक्ष कर रहा ग़लत आँकड़े पेश


विपक्ष द्वारा पेंशन के मुद्दे पर सरकार को घेरे जाने को लेकर सीएम ने साफ किया कि विपक्ष द्वारा पेंशन को लेकर गलत आंकड़े पेश किए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि वर्ष 2014 तक प्रदेश में 21.82 लाख लोगों को पेंशन मिलती थी, वर्तमान में 30.78 लाख लोग पेंशन ले रहे हैं। पूर्व सरकार के समय में पेंशन का बजट 2618 करोड़ का था जो आज बढ़कर 10 हजार 157 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

Next Post Previous Post

विज्ञापन