संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Haryana Election 2024 : बीजेपी ने चुनाव के लिए कसी कमर, अब गुजरात मॉडल की तर्ज़ पर सुबह शाम घर-घर जाकर राम-राम करेंगे नेता!

Haryana Election 2024 : देश में अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव होने है। साथ ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में सत्ता पर क़ाबिज़ बीजेपी ने अभी से वोटरों को साधने क…

चित्र


Haryana Election 2024 : देश में अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव होने है। साथ ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में सत्ता पर क़ाबिज़ बीजेपी ने अभी से वोटरों को साधने की तैयारी शुरु कर दी है। हालाँकि 2020 के बाद से हरियाणा में बीजेपी को काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ा है।


कई ज़िलों में तो अब भी बीजेपी को बेन कर रखा है। तो वहीं कुछ गाँव में पहले से बीजेपी नेताओं के घुसने पर पाबंदी है। ऐसे नाराज़ लोगों को मनाने के लिए बीजेपी ने तैयारियाँ शुरु कर दी है। ऐसे में रणनीति भी बनाई गई है। 

दरअसल बीजेपी ने गुजरात मॉडल की तर्ज पर हरियाणा में भी पन्ना प्रमुख तैयार कर वर्ष 2024 के चुनाव की धरातल से तैयारी शुरू की है। हर पन्ना प्रमुख को 60 वोट संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। पन्ना प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने पन्ने के 15 घरों में सुबह-शाम जाकर दस्तक दें और उन्हें राम-राम करें।


लोगों के दुख-सुख में साथ खड़े रहें ताकि उनसे सीधा जुड़ाव हो सके। लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिलाएं। योजनाओं का लाभ मिलने में कहीं कोई परेशानी आए तो उसे भी अधिकारियों से मिलकर दूर कराएं। पार्टी के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में बीजेपी के 19786 बूथ और 308 मंडल हैं।



एक बूथ में करीब एक हजार से 1200 तक वोट हैं। एक पन्ने पर 60 वोट दर्ज हैं। बीजेपी के इन बूथ और मंडलों पर पहले एक लाख कार्यकर्ता पन्ना प्रमुख पहले थे और अब इनकी संख्या छह अप्रैल तक पांच लाख हो जाएगी। 


बिप्लब देब दे रहे गुरुमंत्र 


हरियाणा के प्रभारी बनाए गए त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब पन्ना प्रमुखों को गुरुमंत्र दे रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि हर पन्ना प्रमुख लोगों के हर दुख-सुख में उनके घर जाए। चाहे वह किसी भी पार्टी से जुड़ाव रखता हो, यह काम हर रोज किया जाएगा और उसके दुख-सुख में साथ रहेंगे तो वह भी एक दिन पन्ना प्रमुख के साथ खड़ा मिलेगा। इससे लोग उनके साथ जुड़ेंगे तो बीजेपी का वोट बैंक भी मजबूत होगा। 



हर व्यक्ति तक पहुंचाएंगे योजनाओं का लाभ : धनखड़


बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी धरातल पर काम कर रही है। आज बीजेपी के पास बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक मजबूत टीम खड़ी है। अब और अधिक तेजी से लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पन्ना प्रमुखों की बड़ी फौज खड़ी है। वे जब हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए खड़े होंगे तो प्रदेश का विकास और अधिक तेजी से होगा।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ