Haryana Coronavirus Cases Update Today : हरियाणा बीते 24 घंटे में सामने आए कोविड के 856 नए मरीज, एक की मौत



Haryana Covid-19 Update Today : कोरोना वायरस ने एक बार फिर से हरियाणा को डरा रखा है। लगातार कोविड के केसों में वृद्धि ने सरकार और लोगों की चिंता बढ़ा दी है। हालाँकि पिछले दो दिनों से कुछ राहत है और मामले कम आ रहे है। लेकिन यहाँ टेस्टिंग में भी कमी कर दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ बीते 24 घंटे में 856 नए कोरोना के मरीज़ मिले है। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह मौत गुरुग्राम में रिपोर्ट की गई है। नई मामले बढ़ने के बाद राज्य में ये 14वीं मौत है। 

राज्य में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 5203 हो गई है। सूबे की पॉजिटिविटी दर 13.53 फीसदी रिकॉर्ड की गई है। डराने वाली बात यह है कि अब प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में 59 कोरोना संक्रमित दाखिल हुए हैं।


राज्य में 10 जिले हॉटस्पॉट

यहाँ 10 जिले हॉटस्पॉट बने हुए हैं, जिनमें गुरुग्राम टॉप पन बना हुआ है। अकेले गुरुग्राम में 360 कोराना संक्रमित मिले हैं, जबकि फरीदाबाद में 59, हिसार में 52, रोहतक में 75, यमुनानगर में 63, कुरुक्षेत्र में 37, सोनीपत में 15, अंबाला में 28, पानीपत और सिरसा में 36-36 नए केस मिले हैं। तीन जिलों नूंह, भिवानी और महेंद्रगढ़ में कोई नया केस नहीं मिला है। अन्य जिलों में 15 से नीचे का आंकड़ा दर्ज किया गया है।

रिकवरी रेट 98.51% पहुंची

हरियाणा की रिकवरी रेट 98.51% रिकॉर्ड की गई है। जिलों की बात करें तो सबसे कम कैथल जिले की है, यहां 100 में से 97.04 प्रतिशत संक्रमित ही सही हो रहे हैं। इसके अलावा 10 जिले ऐसे हैं जिनकी पॉजिटिविटी दर 98 प्रतिशत कम दर्ज की गई है। अन्य जिलों में स्थिति बेहतर बनी हुई है। यहां की पॉजिटिविटी दर 98 प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है।

31 मार्च से नहीं हो रहा वैक्सीनेशन

सूबे में अभी फिलहाल वैक्सीनेशन 31 मार्च से नहीं हो रहा है। इसकी वजह यह है कि यहां पर फरवरी में आया वैक्सीनेशन का स्टॉक खत्म हो गया है। स्वास्थ्य विभाग आंकड़ों के अनुसार 2,36,81,182 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 1,98,48,570 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। 20,13,142 लोगों को कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज भी लगाई जा चुकी है।

Next Post Previous Post

विज्ञापन