Haryana Coronavirus Cases Today : हरियाणा में कोरोनावायरस से नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, 925 नए मामले, 2 मौतें
Haryana Coronavirus Cases Today : हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे है। हालांकि थोड़ी कमी के बाद मंगलवार को एक बार फिर उछाल देखने को मिला। वहीं मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोनावायरस के 925 मामले सामने आए। वहीं दो लोगों की मौत दर्ज की गई। बीते 4 माह में सूबे में कोरोना संक्रमण से 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य में चिंताजनक बात यह है कि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। वर्तमान में 4900 एक्टिव मरीज बने हुए हैं। पॉजिटिविटी दर 10.40 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
हॉटस्पॉट ज़िले की संख्या 7 हुई
हरियाणा के 7 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण की स्थिति डराने वाली है। यहां हर रोज 50 से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं। 24 घंटे में गुरुग्राम में 280, रोहतक में 115, यमुनानगर में 94, पंचकूला में 92, झज्जर में 63, फरीदाबाद में 58 और जींद में 51 नए केस मिले हैं।
सिरसा में 33 और अंबाला में 30 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा हिसार और सोनीपत में 20-20 नए केस मिले हैं।
10 लाख से अधिक हो चुके संक्रमित
हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर कोरोना सैंपलिंग बढ़ा दी है। 24 घंटे में सूबे में 9863 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें 925 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रदेश में अब 10 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अब तक संक्रमण से सूबे में मरने वालों की संख्या 10,730 पहुंच गई है। चार माह में 15 से अधिक लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।