Haryana Corona Update : हरियाणा में फिर बढ़े कोरोना के मामले, क्या फिर लौटेगी पाबंदिया, मास्क हुआ जरूरी



Haryana Corona Update :  हरियाणा में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर बढ़ना शुरु हो गया है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने 100 लोगों से ज़्यादा भीड़ वाली जगहों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया है। साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों को भी मास्क पहनने को कहा है।

बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य में फिर से पाबंदियों दौर लौट सकता है। हालाँकि सरकार ने अभी सिर्फ़ सलाह के तौर पर आदेश जारी किया है। अगर कोरोना वायरस के मामले लगातार इसी तरह से बढ़ते रहे तो आने वाले समय में कई तरह की पाबंदियाँ देखने को मिल सकती है।

बीते 24 घंटे में 152 मामले

राज्य में ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार 24 घंटे में रिकवरी रेट 98.5% से घटकर 98.91 प्रतिशत पहुंच गया है। 24 घंटों में हरियाणा में 152 नए केस प्राप्त हो चुके है।

सबसे ज्यादा चीन की बात यह है कि एक सप्ताह में किए गए 25,404 सैंपलों की जांच में एक्सबीबी.1- एक्सबीबी.1.5 वेरिएंट प्राप्त हुआ है।

इसके बाद हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राज्य के सभी सिविल सर्जन अधिकारियों को लोगों को बूस्टर डोज लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

जानिए किस जिले में है कोरोना के ज्यादा मामले

रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा के गुरुग्राम में सबसे ज्यादा नए केस मिले हैं। यहां 73 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा फरीदाबाद में 19, पंचकूला में 26, अंबाला और यमुनानगर में 7-7 नए केस मिले हैं।

करनाल, पलवल में 4, पानीपत, कुरुक्षेत्र में 3-3, महेंद्रगढ़, झज्जर में 2-2, सोनीपत और रोहतक में 1-1 नए केस मिले हैं।

मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग भी की जाने के दिए निर्देश

आपको बता दें हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोविड की टेस्टिंग की गई है और उन्हें कोविड पाया जाता है तो ऐसे मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग भी की जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक जो कोविड का वेरिएंट आया है वह काफी माइल्ड हैं।

Next Post Previous Post

विज्ञापन