Haryana Corona Cases Update : हरियाणा में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। यहाँ आए दिन कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं लगातार मौतों का आँकड़ा भी बढ़ रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ राज्य में पिछले 24 घंटे में 898 से अधिक नए केस मिले हैं। पॉजिटिविटी दर में अब तक की सबसे अधिक वृद्धि देखी गई है। राज्य की पॉजिटिविटी दर 14.28 फीसदी रिकॉर्ड की गई है। सक्रिय मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा 4339 पर पहुंच गया है। अब तक सूबे में 10722 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
ज़िलेवार मरीज़ों की संख्या
गुरुग्राम में हालात नहीं सुधर रहे हैं। यहां सबसे अधिक संक्रमण के 461 नए केस मिले हैं। दूसरे नंबर पर फरीदाबाद में 134 करनाल 43, सोनीपत 23, पंचकूला 35, यमुनानगर 47, जींद 31, पानीपत 19, कुरुक्षेत्र-अंबाला-रेवाड़ी में 11-11, हिसार 6, सिरसा 3, पलवल 4, फतेहाबाद-महेंद्रगढ़ 2-2 नए मरीज मिले हैं, जबकि भिवानी और नूंह में कोई नया केस नहीं मिला है।
हरियाणा में गंभीर मरीज नहीं
हरियाणा के लिए राहत की बात ये है कि मरीज गंभीर नहीं है। सामान्य तौर पर से तीन से चार दिन में मरीज ठीक हो रहे हैं और मरीजों को वेंटीलेटर या फिर आईसीयू की जरूरत नहीं पड़ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि जहां तक मरीजों की मौत का मामला है, जान उनकी जा रही है, जो पहले ही किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।
मई में और हो सकते हैं हालात खराब
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का दावा है कि जिस तेजी से प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रही है, उससे मई माह में कोरोना की एक और लहर आने की आशंका है। हरियाणा के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. ध्रुव चौधरी ने कहा कि जरूरत केवल सावधानी बरतने की है। कोरोना लगातार रूप बदलकर आ रहा है। हमें इससे बचने के पूरे इंतजाम करने चाहिए।
टिप्पणियाँ