Haryana Assembly Election 2024 : इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला का बड़ा दावा, हरियाणा की राजनीति में होने वाला है बड़ा धमाका



Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा में अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मौजूदा बीजेपी-जजपा गठबंधन को लेकर जहां एक और बीजेपी के अंदर एक मत नहीं है वहीं बीजेपी की पुरानी सहयोगी रही इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश ने दावा किया है कि जल्द दोनों पार्टियों का गठबंधन टूटेगा। 

इनेलो की परिवर्तन यात्रा के दौरान पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने जजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले जो लोग 5100 रुपए बुढ़ापा पेंशन करने का वादा कर वोट मांग रहे थे, वे अब सरकार में शामिल होने के बाद बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन काटने का काम कर रहे हैं। 

बीजेपी-जजपा का गठबंधन जल्द टूटने वाला है-चौटाला

परिवर्तन यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत में ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि भाजपा और जजपा का गठबंधन जल्द ही टूटने वाला है और जजपा सत्ता से बाहर होने वाली है। इस दौरान चौटाला ने प्रदेश व केन्द्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस पार्टी ने देश को धर्म के नाम पर बांटने का काम किया है। आज देश का हर नागरिक परेशान है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में हर हाल में देश के अंदर रानजीतिक हालात बदलेंगे। 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ द्वारा गठबंधन को लेकर कांग्रेस और इनेलो का डीएनए अलग-अलग होने के बयान पर चौटाला ने कहा कि इस प्रकार का बयान वही व्यक्ति दे रहा है, जोकि कुछ था ही नहीं। यह अलग बात है कि वह अब पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष बन गया है, लेकिन उसकी सोच भाजपा से बाहर जाने वाली नहीं है।

Next Post Previous Post

विज्ञापन