Haryana Assembly Election 2024 : पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का ओम प्रकाश चौटाला पर तंज, बोले-उनको हलके में ना ले
Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियाँ ज़ोरों पर है। जहां एक और बीजेपी-जेजेपी अपने गठबंधन की तारिफ़ कर रही है वहीं बीजेपी नेताओं ने दूसरी पार्टियों पर हमला करना शुरु कर दिया है। पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने इनेलो के कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला पर तंज कसा है।
अभिमन्यु ने ओपी चौटाला को वरिष्ठ नेता बताते हुए कहा कि उनकी किसी भी बात को हल्के में नहीं लेना चाहिए। हालांकि ओपी चौटाला को हरियाणा में घूमकर यह समझ में आ गई है कि अकेले BJP से चुनाव लड़ना कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी के बस की बात नहीं है।
हरियाणा की BJP-JJP की गठबंधन सरकार पर उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों का गठबंधन मजबूत है। राज्य के लोगों को एक स्थायी सरकार देने के लिए गठबंधन चलाया जा रहा है। यह गठबंधन अपना कार्यकाल पूरा करेगा।
बोले- 2024 की मैं नहीं कर सकता घोषणा
हरियाणा में 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों पर भी कैप्टन अभिमन्यु ने चर्चा की। उन्होंने कहा कि 2024 में हम कौन होंगे, इस बारे में भविष्यवाणी करना ठीक नहीं है। इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार के कामों को लेकर खूब कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में अच्छे काम हो रहे हैं। कई ऐसे काम किए गए हैं जो अभी तक की सरकारों ने नहीं करे।
CM खट्टर की तारीफ की
हरियाणा के मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा के अंदर मनोहर सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है। विपक्ष एक जुट होकर बीजेपी के खिलाफ लड़ रहा है, लेकिन 2024 में बीजेपी ही सरकार बनाएगी। उन्होंने सीएम के कामों को गिनाते हुए विपक्ष से सवाल पूछा कि गुरुग्राम यूनिवर्सिटी किसने बनाई? जींद की यूनिवर्सिटी का फेसलिफ्ट किसने किया? झज्जर में AIIMS किसने बनवाया?
पूर्व CM हुड्डा पर निशाना साधा
कैप्टन अभिमन्यु ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के नेता आदतन झूठ बोलते हैं, विधानसभा के पटल पर मुख्यमंत्री ने बार बार हर तथ्यों को सामने रखा। पिछले 9 वर्षों में विपक्ष ने अपनी भूमिका सही से नहीं निभाई। यह विपक्ष के अध्ययन की कमी है कि अनर्गल कर्ज का बार बार जिक्र करते है। मुझे लगता है उन्हें कर्ज के बारे कोई जानकारी नहीं है। हरियाणा में वित्तीय स्थिति मजबूत है।