Delhi Liquor Policy Case : मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ाई



Delhi Liquor Policy Case : दिल्ली में कथित शराब घोटाले मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राहत मिलती नहीं दिख रही है। कोर्ट का बार-बार दरबाजा खटखटाने के बाद भी जमानत नहीं मिल रही है। 

सीबीआई ने सोमवार को मनीष को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत ने उन्हें 17 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

सीबीआई वकील ने दलीलें पेश करते हुए बताया कि जांच अहम मोड़ पर है। इसलिए हम सिसोदिया की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले सिसोदिया को कोर्ट लाने से पहले आप कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। जिसको देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे।

सीबीआई अदालत ने खारिज की थी जमानत

इससे पहले पिछले हफ्ते राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि इस मामले में रिश्वत के कथित भुगतान से संबंधित साजिश में सिसोदिया ने महत्वपूर्ण निभाई थी।

Next Post Previous Post

विज्ञापन