Coronavirus Cases in Haryana Update : हरियाणा में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 1,100 से ज्यादा मामले, देखें जिलेवार
Coronavirus Cases in Haryana Update : हरियाणा में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे है। आए दिन कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि कोरोना की भारत में नई लहर आ चुकी है और आने वाले दिनों में लगातार कोविड के केसों में बढ़ोतरी होगी।
हरियाणा में बीते 24 घंटे में (बुधवार) 1,102 मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 4,868 हो गई है।
राज्य में अभी तक कोरोना के 10,68,077 मामले मिल चुके हैं। राहत की बात यह है कि लोग कोरोना से ठीक भी तेजी से हो रहे हैं। प्रदेश में बुधवार को 767 लोग कोरोना से ठीक हुए। राज्य में अभी तक 10,52,462 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।
बुधवार को 2 लोगों की हुई मौत
राज्य में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 12.10 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी रेट 98.54 प्रतिशत है। प्रदेश की मृत्यु दर 1.0 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना से बुधवार को दो लोगों की मौत भी हुई है। एक मौत गुरुग्राम तो दूसरी मौत करनाल में हुई।
किस जिले में कितने मामले मिले?
हरियाणा में सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम से सामने आ रहे हैं। अकेले गुरुग्राम जिले में 517 मामले मिले। वहीं फरीदाबाद में 184, हिसार में 38, सोनीपत में 17, करनाल में 36, पंचकूला में 87, अंबाला में 8, पानीपत में 6, सिरसा में 6 और रोहतक में 31 मामले मिले।
यमुनानगर में 35, कुरुक्षेत्र मे 4, भिवानी में 1, जींद में 34, रेवाड़ी में 14, झज्जर में 25, फतेहाबाद में 15, कैथल में 23, पलवल में 4, चरखी दादरी में 13 और नूंह में 4 संक्रमित मिले। महेंद्रगढ़ में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है।
प्रदेश का वैक्सीनेशन अपडेट
स्वास्थ्य विभाग आंकड़ों के अनुसार 2,36,81,182 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 1,98,48,570 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। 20,13,142 लोगों को कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज भी लगाई जा चुकी है।