Coronavirus Cases in Haryana : हरियाणा में कोरोना कहर जारी, बीते 24 घंटे में 1,300 से ज्यादा कोविड-19 के मरीज मिले, 10 जिले बने हॉटस्पॉट
Parmod Risalia
अप्रैल 22, 2023
Coronavirus Cases in Haryana : हरियाणा में कोरोनावायरस के मामलों में कमी नहीं आ रही है। आए दिन कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। ऐसे में कोविड-19 वायरस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। नहीं सरकार को भी एक बार फिर पाबंदियों लगाने पर मजबूर कर सकता है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,300 से ज़्यादा मामले सामने आए। शुक्रवार को अपडेट किए गए आँकड़ों के मुताबिक़ पिछले 24 घंटे में 1,348 नए केस मिले हैं। अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5,468 पहुंच गई है।
वहीं पॉजिटिविटी दर बढ़कर 13.82 प्रतिशत पहुंच गई है। रिकवरी दर में भी लगातार गिरावट आ रही है। 24 घंटे में रिकवरी दर 98.48 और मृत्यु दर 1 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि अब संक्रमित घरों के अलावा अस्पतालों में भी स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए भर्ती हो रहे हैं। राज्य के अस्पतालों में इन दिनों 68 मरीज भर्ती हैं।
10 से ज्यादा जिले बने हॉटस्पॉट
हरियाणा के 10 से ज्यादा जिले हॉटस्पॉट बने हुए हैं। इनमें गुरुग्राम सबसे टॉप पर है। राहत की बात है कि अधिकतर मरीज दो से तीन दिन में ही ठीक हो रहे हैं और मरीजों को वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ रही है।
गुरुग्राम में बूस्टर डोज के लिए इंडेंट जारी
अनिल विज ने गुरुग्राम जिला में कोविड के बढ़ते मामलों से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि कोविड की बूस्टर डोज के लिए इंडेंट जारी कर दिया गया है। साथ ही सभी आवश्यक स्वास्थ्य संसाधनों की उपलब्धता की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कोविड टेस्ट, एक्टिव केस, जीनोम सिक्वेंसिंग व अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली।
गुरुग्राम में 2,700 केस एक्टिव
सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि जिला में अब तक 49 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं। जिला में वर्तमान में 2,700 केस एक्टिव हैं और उनमें से 16 व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने बताया कि इन केस में 1,663 की जीनोम सिक्वेंसिंग करवाई जा चुकी है। अभी तक एक्सवी-6 और ओमिक्रॉन के मामले सामने आए है, जिला में डेल्टा का एक भी केस नहीं है।
Parmod Risalia is working as an Editor in nayaharyana.com. Before this he worked as a television journalist with a demonstrated history of working in the media production industry (News18, Sadhna News, Mh One News, Sadhna News Haryana, Khabarain Abhi Tak,Tv 100).