Corona Cases in India Today : भारत में कोरोना की नई लहर, बीते 24 घंटे में 4,400 से ज्यादा मामले, इन राज्यों में बुरा हाल
Corona Cases in India : कोरोना वायरस की नई लहर आती दिख रही है। भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामलों तेज़ी देखी जा रही है। हर रोज़ कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,435 नए मरीज सामने आए हैं। साथ ही एक दिन में सबसे ज़्यादा 15 लोगों की मौत दर्ज की गई।
भारत में अब संक्रमण दर 3.38 फीसदी रिकॉर्ड की गई है। जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर भी 2.79 फीसदी पर पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु समेत कई बड़े शहरों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना क़हर ज़्यादा
महाराष्ट्र में कोविड के मामलों में 186 फीसदी की उछाल देखी गई है। जोकि बेहद चिंताजनक है। इसके अलावा महाराष्ट्र में मंगलवार को 711 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले सोमवार को राज्य में कोरोना के 248 नए मरीज मिले थे।
राजस्थान में सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा एक साथ कोरोना पॉजिटिव
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दोनों ने ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं। वहीं, वसुंधरा ने अपने ट्वीट में कहा कि वह पूरी तरह से आइसोलेशन में हैं।
दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार
राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो मंगलवार को 521 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 15.64 फीसदी दर्ज किया गया। इसके साथ ही एक मरीज की मौत भी हुई। हालांकि दिल्ली में हुई मौत का प्राथमिक कारण कोविड नहीं है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए बुलेटिन में कहा गया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसमें कोविड के लक्षण थे, लेकिन उसकी मौत COVID की वजह से नहीं हुई. दिल्ली में बीते 24 घंटों में एक्टिव केस 1700 से ज्यादा रिकॉर्ड किए गए हैं।
हरियाणा में भी कोरोना के मामलों में तेज़ी
हरियाणा में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। 24 घंटों में 193 नए संक्रमित मिले हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 840 तक पहुंच गई है। रिकवरी रेट घटने के साथ ही पॉजिटिविटी दर 5.13 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है।