Corona Cases in Haryana Today : हरियाणा में कोरोना के रफ्तार तेज, बीते एक दिन इतने आए मामले, एक महिला की मौत
Corona Cases in Haryana Today : हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल जारी है। बीते 24 घंटे में यहाँ कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले 193 दर्ज किए गए। वहीं एक महिला के मौत दर्ज की गई। सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि यहाँ लगातार एक्टिव मरीज़ बढ़ रहे है।
हरियाणा में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 840 तक पहुंच गई है। रिकवरी रेट घटने के साथ ही पॉजिटिविटी दर 5.13 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है।
कोरोना से एक महिला की मौत
यमुनानगर में कोरोना संक्रमित 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। रादौर ब्लॉक की रहने वाली महिला को 30 मार्च को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया था। स्वास्थ्य विभाग की कमेटी आईसीएमआर प्रोटोकॉल के तहत महिला का अंतिम संस्कार करेगी। साथ ही महिला के परिजनों की कोरोना जाँच की जाएगी।
ये जिले बने हॉटस्पॉट
राज्य के 3 जिले ऐसे हैं जिनमें नए कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है। इनमें गुरुग्राम पहले नंबर पर बना हुआ है। दूसरे और तीसरे नंबर क्रमश: फरीदाबाद और पंचकूला शामिल है। गुरुग्राम में 98, फरीदाबाद में 42 और पंचकूला में 25 नए केस मिले हैं। यमुनानगर में 9, जींद में 6, सोनीपत में 4, झज्जर में 3, अंबाला में 2, रोहतक में 2, सिरसा और कुरुक्षेत्र में 1-1 नए मामले सामने आए हैं।
मृत्यु दर 1.01 प्रतिशत
कोरोना संक्रमित 114 लोग स्वास्थ्य लाभ लेकर ठीक हो चुके हैं। राज्य का रिकवरी रेट 98.91 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.01 प्रतिशत रिकॉर्ड किया है। 24 घंटे में 3178 लोगों ने वैक्सीन लगवाकर कोरोना से बचाव का सुरक्षा कवच पहना। इनमें 369 लोगों ने पहली और 603 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। 2206 लोगों ने बूस्टर डोल लगवाई।
स्वास्थ्य विभाग ने जांच बढ़ाई
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच बढ़ा दी है। तीन अप्रैल को प्रदेशभर में 3003 लोगों के सैंपल लिए गए। जबकि 4 अप्रैल को 4864 लोगों के नमूनों की जांच की गई। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना संक्रमण को लेकर विभागीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। इसमें अस्पतालों को खांसी व जुकाम के सभी मरीजों का कोरोना टेस्ट करने और सौ से ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्र में मास्क पहनने की गाइडलाइन जारी करने का आदेश दिया।