संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Ajay Chautala on Abhay Chautala : अजय चौटाला का भाई अभय चौटाला पर हमला, कहा- बताएं क्या कभी एक दिन भी वह जेल गए हैं?

Ajay Chautala on Abhay Chautala : जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय चौटाला ने अभय चौटाला के विपक्षी पार्टियों को जेल में जाने के डर से एकजुट होने के बयान पर उन्हीं से ही सवाल…

चित्र


Ajay Chautala on Abhay Chautala : जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय चौटाला ने अभय चौटाला के विपक्षी पार्टियों को जेल में जाने के डर से एकजुट होने के बयान पर उन्हीं से ही सवाल किया कि अभय चौटाला बताएं क्या कभी एक दिन भी वह जेल गए हैं। ऐसे में उन्हें ऐसे बयान से बचना चाहिए। अजय यहां एक निजी समारोह में बोल रहे थे।

इस दौरान उनसे शहर का व्यापार मंडल भी प्रधान राकेश अरोड़ा के नेतृत्व में मिला। प्रधान ने शहर के गंदे पानी की निकासी का मामला उठाया। उसी दौरान डा. अजय सिंह चौटाला ने उपायुक्त से फोन पर बातचीत की और शहर की पानी की निकासी का समुचित प्रबंध कराने के आदेश दिए। 

गीता भुक्कल पर भी किया हमला

शहर के लोगों ने शहर व क्षेत्र की सड़कों की हालत खराब होने की बात कही और हलके की विधायक गीता भुक्कल द्वारा सरकार पर हलके के साथ भेदभाव करने के आरोप को लेकर भी बात कही। जिसका अजय चौटाला ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश की सभी 90 हलकों के विधायकों को उनके विस क्षेत्र के विकास के लिए 25-25 करोड़ रुपये देने की बात कही। 

उन्होंने कहा कि खाली आरोप लगाने से कुछ नहीं होता। जब विधायक प्रपोजल ही बनाकर नहीं भेजेंगे तो उनके हलके का विकास कैसे होगा।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ

Most Reading Posts