कुरुक्षेत्र: शाहाबाद की अनाज मंडी में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन, मंडी अधिकारियों, सरकारी खरीद एजेंसी और आढ़तियों की बैठक हुई। बैठक के बाद भारतीय किसान यूनियन के प्रधान गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि अगर राज्य सरकार ने किसानों की फसल पर वैल्यू कट का फैसला शाम तक वापस नहीं लिया तो किसान 13 अप्रैल को रोड़ जाम करेंगे।
चढूनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कहा है कि जब तक गेहूं पर वैल्यू कट को वापिस लेने का केंद्र सरकार से जवाब नहीं आ जाता तब तक प्रदेश सरकार इस कट का पैसा वहन करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा सरकार से अनुरोध है कि यह स्पष्ट करें कि अगर पूरा सीजन केंद्र सरकार कट वाला फैसला वापिस नहीं लेती है तो क्या पूरी सीजन का कट हरियाणा सरकार वहन करेगी। सरकार यह फैसला लेकर शाम तक चिट्ठी जारी कर दे वरना प्रदेश भर में कल का जाम सभी मंडियों के आगे लगेगा, सभी किसान तैयार रहे।
सरकार और प्रशासन का सहयोग करें
शाहाबाद मार्किट कमेटी सेक्रेटरी कृष्ण मलिक ने कहा कि किसान यूनियन, मंडी एसोसिएशन तथा आढ़तियों के साथ लगातार बैठकें चल रही हैं। बैठकों में सरकारी खरीद एजेंसियां भी मौजूद रहती हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि किसानों की भरपाई शायद सरकार करे जब तक केंद्र सरकार निर्णय नहीं लेती है। मार्किट कमेटी सेक्रेटरी ने कहा कि हम तो किसानों और आढ़तियों से अपील कर रहे हैं कि जब तक सरकार का फैसला न आए तब तक फसल की खरीद शुरू करवाएं। सरकार और प्रशासन का सहयोग करें।
मंडी में लाखों गेहूं के कट्टे पड़े
मंडी आढ़ती प्रधान बिट्टू कालड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार की टीम आई थी। पहले भी बरसात के कारण फसलों का नुकसान होता रहा है लेकिन कभी किसान पर खर्चा नहीं पड़ा है। सरकार को चाहिए कि खर्चा वहन करे। उनकी मंडी में लाखों गेहूं के कट्टे पड़े हैं। सरकार का निर्णय होगा तो फसल की भराई शुरू हो सकेगी। आढ़तियों पर भी काफी बोझ है। सरकार को जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले ही फसल खराब हुई है लेकिन फिर मौसम खराब हुआ तो नुकसान अधिक होगा।
टिप्पणियाँ