WTC Final ind vs aus : भारत लगातार दूसरी बार फ़ाइनल में पहुँचा, श्रीलंका के अरमानों पर फिरा पानी
अहमदाबाद: क्राइस्टचर्च में सोमवार को न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दो विकेट से हराया। इस मैच को परिणाम के बाद भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है।
इससे पहले, न्यूजीलैंड-श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच में बारिश ने खलल डाला, जिससे भारत की लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनाने की संभावना बढ़ गई थी।पहले भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में जगह पक्की करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना ज़रूरी था। अब भारत अगर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच ड्रा करवाता है जो कि संभव है तो इस लिहाज़ से भारत फ़ाइनल में प्रवेश कर गया है।
WTC Final में भारत लगातार दूसरी बार पहुँचा फ़ाइनल में
WTC Final के पहले संस्करण में रनर अप रही भारतीय टीम लगातार दूसरी बार अब फाइनल में पहुंची है। 7 जून 2023 से इस बार फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जिसमें भारत के सामने होगी ऑस्ट्रेलिया की चुनोती। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इससे पहले इंदौर टेस्ट में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। अब रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया की नजरें होंगी इतिहास रचने पर। फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा। पिछले संस्करण के फाइनल में विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने मात दी थी। लेकिन इस बार उसी न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने में मदद की है।
श्रीलंका का एक मैच और बाक़ी
ऐसा इसलिए क्योंकि चौथे पायदान पर मौजूद श्रीलंका के पास अभी एक मैच इसके बाद और बाकी था। अगर श्रीलंकाई टीम इस सीरीज के दोनों मुकाबले जीत जाती तो भारतीय टीम फाइनल की रेस से बाहर हो सकती थी। ऐसे में अब न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को जीतने से रोका ही नहीं है बल्कि उसके मंसूबों पर पानी फेरते हुए टीम इंडिया के लिए फाइनल का रास्ता साफ कर दिया है। इस मैच में न्यूजीलैंड को 285 रनों का लक्ष्य मिला था। आखिरी दिन बारिश के कारण खेल प्रभावित रहा और 53 ओवर ही कीवी टीम को मिले थे। लेकिन इस टीम ने यह कर दिखाया और 53 ओवरों में ही बाकी के 257 रन बनाकर जीत अपने नाम की। डैरिल मिचेल ने भी खास योगदान दिया और 81 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।
क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल?
भारत अभी 60.29 विनिंग पर्सेंट के साथ दूसरे स्थान पर है और फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। वहीं तीसरे स्थान पर मौजूद साउथ अफ्रीका (55.56 पर्सेंट) और चौथे स्थान पर मौजूद श्रीलंका फाइनल की रेस से बाहर हो चुके हैं। डिफेंडिंग चैंपियन न्यूजीलैंड की टीम का इस बार काफी बुरा हाल रहा और वो 8वें स्थान पर है। वहीं व्हाइट बॉल क्रिकेट की चैंपियन इंग्लैंड की टीम शुरुआती दौर में खराब प्रदर्शन के कारण पांचवें स्थान पर रही। इसके अलावा पाकिस्तान छठे और वेस्टइंडीज सातवें स्थान पर है। वहीं बांग्लादेश की टीम आखिरी यानी 9वें स्थान पर रही।