Haryana Weather Update : हरियाण में बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। ऐसे में किसानों के मन में एक ही सवाल है कि अब बारिश कब होगा। लगातार किसान मौसम विभाग के भविष्यवाणी को देख रहा है।
मौसम विभाग ने एक बार फिर हरियाणा में बारिश का संभावना जताई है।मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कल का बारिश का मौसम?
IMD ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत के लिए अगले पांच दिनों तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट स्थानों पर बारिश होती रहेगी। वहीं, 29 और 30 मार्च को झमाझम बारिश, ओलावृष्टि की आशंका है। मैदानी इलाकों की बात करें तो 30 मार्च को हल्की बारिश और आंधी तूफान की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग ने बताया है कि 26 मार्च को गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, 27 मार्च को छत्तीसगढ़ और ओडिशा व 30 मार्च को हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने जा रही है।
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ।
पूर्वोत्तर भारत, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हुई।
उत्तरी तटीय ओडिशा, झारखंड, पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और उत्तरी पंजाब में हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है।
शेष पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में छिटपुट हल्की बारिश संभव है।
टिप्पणियाँ