Sangma Oath Ceremony : मेघालय में 7 मार्च को संगमा लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
Sangma Oath Ceremony : नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्य मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में चुनावी नतीजे आने के बाद अब सरकार गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है। मेघालय में पूर्व सीएम कोनराड संगमा को राज्यपाल फागू चौहान ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।
7 मार्च को संगमा राजभवन में सीएम पद की शपथ लेंगे। संगमा के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जैसे बड़े नेता पहुंच सकते हैं। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
संगमा बोले- मेरे पास 32 विधायक
सीएम कोनराड संगमा ने शनिवार को कहा कि उनके पास 32 विधायक हैं। उन्होंने राज्य में खासी सीएम की मांग पर कहा कि हम लोकतंत्र में हैं, मुख्यमंत्री चुनने की एक प्रक्रिया होती है। मुझे लगता है कि इस मुद्दे पर लोगों की भावनाएं हैं, लेकिन एक जनादेश भी मुझे जनता ने दिया है।
त्रिपुरा में 8 मार्च को होगा शपथ ग्रहण समारोह
वहीं, मेघालय के अलावा नगालैंड और त्रिपुरा में भी शपथ ग्रहण समारोह भव्य तरीके से मनाया जाएगा। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा ने बताया कि त्रिपुरा में 8 मार्च को और नगालैंड में 7 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह होगा। नगालैंड में विधायकों ने सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो को एनडीपीपी का नेता चुना है।
असम के सीएम बोले- त्रिपुरा का नहीं होगा बंटवारा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने त्रिपुरा के बंटवारे की उठ रही मांग पर कहा कि त्रिपुरा को बांटा नहीं जा सकता, मेरा विश्वास है कि त्रिपुरा की नई सरकार और भारत सरकार जनजातीय लोगों की शिकायतों का समाधान करेगी और जरूरत पड़ने पर टिपरा मोथा के साथ काम करेगी। समस्या का हल निकालने के लिए हम लोग बैठकर बात करेंगे उसमें कोई समस्या नहीं है।