संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Risalia Khera Cricket Tournament : रिसालिया खेड़ा ने मारी बाजी, रोमांचक मुकाबले में बणी को एक रन से हराया

Risalia Khera Cricket Tournament :  रिसालिया खेड़ा में विशाल लेदर क्रिकेट टूर्नामेंट गुरुवार को शानदार समापन हुआ। 15 दिन चली इस विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट में…

चित्र


Risalia Khera Cricket Tournament : रिसालिया खेड़ा में विशाल लेदर क्रिकेट टूर्नामेंट गुरुवार को शानदार समापन हुआ। 15 दिन चली इस विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट में रिसालिया खेड़ा ने बाज़ी मारी। रिसालिया खेड़ा रोमांचक फ़ाइनल मुक़ाबले में बणी को एक रन से हराया। 

फ़ाइनल मुक़ाबले में बणी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया और रिसालिया खेड़ा को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया। 14-14 ओवरों के इस मुक़ाबले में रिसालिया खेड़ा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बणी को 136 रनों का लक्ष्य दिया। 


रिसालिया खेड़ा की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही और दोनों सलामी बल्लेबाज़ राजा राम और राजेन्द्र सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। इस इसके बाद मनोज और अजय उत्तम ने पारी को सँभाला। अजय ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 26 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। इसके बाद आशिष गोदारा ने तूफ़ानी पारी खेलते हुए मात्र 15 गेंदों में 30 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत रिसालिया खेड़ा ने बणी को 136 रनों का लक्ष्य दिया। 


जवाब में बणी की टीम की शरुआत तूफ़ानी रही। एक समय था जब स्कोर 4 ओवर में 45 रन बिना विकेट खोए हुए था। लेकिन रिसालिया के गेंदबाज़ों ने वापसी करते हुए इस मुक़ाबले को आख़िरी ओवर तक ले गए। आख़िर ओवर में 20 रन चाहिए थे। हालाँकि बणी ने वापसी जरूर की थी लेकिन एक रन से हार गए। 


विजेता टीम को मिली 51,000 रुपये की राशि

रिसालिया खेड़ा में आयोजित इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51,000 रुपये की नगद राशि और ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता रही बणी को 31,000 रुपये की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। 

इन खिलाड़ियों का रहा शानदार प्रदर्शन

रिसालिया खेड़ा के अजय उत्तम को मेन ऑफ द सीरीज़ से नवाजा गया। वहीं बेस्ट बल्लेबाज़ बणी से राहुल जोरड़ रहे। बेस्ट गेंदबाज़ का अवार्ड सेनपाल के ज़िंदा बराड़ को दिया गया।


शानदार समापन सामारोह

इस मौक़े पर गाँव रिसालिया खेड़ा के सरपंच पाला राम, बणी के पूर्व सरपंच रामसिंह सहारण, मोहन लाल साहू, ओम प्रकाश मास्टर सहित पूरे गाँव और आस-पास के गाँव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ