Punjab News : कुलतार सिंह संधवां से मिला किसान यात्रा का प्रतिनिधिमंडल, माँगें केंद्र तक पहुँचाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा
चंडीगढ़ : अपनी माँगों को लेकर कन्न्याकुमारी से दिल्ली संसद तक मार्च कर रहे किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने आज पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां के साथ उनकी रिहायश पर मुलाकात की और उनकी विभिन्न माँगें केंद्र सरकार तक पहुँचाने की अपील की।
यहाँ सरकारी रिहायश पर नाश्ते के दौरान किसानों के साथ मुलाकात के समय स्पीकर स. संधवां ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी माँगों को केंद्र सरकार तक पहुँचाने के लिए हर संभव सहयोग दिया जायेगा।
माँगें केंद्र तक पहुँचाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा
बता दें कि 12 राज्यों के किसानों द्वारा कुल 10 माँगों के लिए किसान यात्रा मार्च आरंभ किया गया है। इन माँगों में फ़सलों का लाभदायक न्यूनतम समर्थन मूल्य, नेशनल बैंकों के कर्ज़े की माफी, तीन खेती कानूनों के विरुद्ध दिल्ली किसान संघर्ष में हिस्सा लेने वाले किसानों के खि़लाफ़ दर्ज केस रद्द करने, किसानों की सहमति के बिना कृषि योग्य ज़मीनें कब्ज़े में न लेने, खेती उत्पादन और मंडीकरण में कारपोरेटों को इजाज़त न देने, जी.एम. बीजों को इजाज़त न देने, भारतीय किसानों, स्थानीय व्यापारियों और छोटे और दर्मियाने कारोबारी निवेशकों को मार्किटिंग में शामिल करने के लिए मार्केट गारंटी एक्ट लाने, जलवायु तबदीली से कृषि को बचाने के लिए पश्चिमी घाटों और कुदरती स्रोतों की सुरक्षा के लिए ठोस कार्यवाही करने, खादें, भोजन और कृषि विकास आदि पर सब्सिडियों को ना घटाना आदि शामिल है।
स. संधवां ने प्रतिनिधिमंडल को पंजाब सरकार द्वारा किसानों की भलाई के लिए किये जा रहे कामों के बारे अवगत करवाते हुये बताया कि फ़सली विभिन्नता को उत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा मूँगी की फ़सल पर 7275 रुपए प्रति क्विंटल की एम.एस.पी. दी जा रही है, गन्ने के मूल्य में 20 रुपए का विस्तार करके इसको 380 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है और किसानों के लिए 31 मार्च तक खेती नीति लाई जा रही है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल किसानों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में चलाईं जा रही किसान-हितैषी स्कीमों की भी सराहना की।
ज़िक्रयोग्य है कि 2 मार्च को शुरू की गई किसान यात्रा विभिन्न राज्यों व से गुज़रती हुई अपने आखिरी पड़ाव में चंडीगढ़ पहुँची है, जिसकी समाप्ति 20 मार्च को दिल्ली में होगी।