IPL 2023 : आकाश चोपड़ा समेत ये पांच बल्लेबाज़ आईपीएल इतिहास में नहीं लगा पाए एक भी सिक्स, देखें
IPL T20 2023 : क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर शुरु होने वाला है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 16वीं सीज़न 31 मार्च से शुरु होने जा रहा है। ऐसे में लोग सिर्फ़ आईपीएल की ही बात कर रहे है। कई लोग जहां आँकड़े खंगाल रहे है वहीं कुछ उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार कई बड़ रिकॉर्ड बन सकते है। लेकिन क्या आप आईपीएल इतिहास के ऐसे नाम जानते हैं जिन्होंने कभी छक्के नहीं लगाए हो। आज हम पाँच नाम बल्लेबाज़ बताएँगे जिन्होंने कभी आईपीएल में छक्के नहीं लगाए है। चलिए शुरु करते है।
IPL T20 के इतिहास में इन 5 बल्लेबाजों ने नहीं लगाया एक भी छक्का
1. आकाश चोपड़ा
आकाश चौपड़ा यूँ तो आपको क्रिकेट पर आकाशवाणी करते दिखेंगे। लेकिन कभी आईपीएल में छक्का नहीं मार पाए। भारत के इस बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 45 की औसत से 10000 से अधिक रन बनाए हैं। आकाश आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से दो सीजन खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 71 बॉल का सामना किया और 75 के स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाये हैं। इस दौरान वह एक भी सिक्स नहीं लगा पाए। अक्सर कॉमेंट्री में बल्लेबाज़ों को बताते रहते हैं कि इस तरह से शॉट खेलते तो शायद लंबे सिक्स लगा सकते है लेकिन ख़ुद ने कभी सिक्स नहीं लगाया। जिस वजह से ट्रॉल्स उन्हें ट्रोल भी करते हैं।
2. कैलम फर्ग्यूसन
ऑस्ट्रेलियाई से आने वाले कैलम फर्ग्यूसन दाएं हाथ के बल्लेबाज रहे। उन्होंने एक टेस्ट, 30 एकदिवसीय और तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय खेले हैं। वह आईपीएल में पुणे वॉरियर्स इंडिया की टीम का हिस्सा रहे चुके हैं। इस टीम के खेलते हुए उन्होंने 2011 और 2012 के 9 मैचों में हिस्सा लिया। 16 के खराब औसत से उन्होंने 98 रन बनाए, जो टी 20 में खराब आंकड़ा माना जाता है। हैरानी की बात ये है कि 98 रनों में उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया।
3. माइकल क्लिंगर
कैलम फर्ग्यूसन की तरह ही माइकल क्लिंगर भी ऑस्ट्रेलिया से आते हैं। इस प्लयेर को युवा नहीं जानते होंगे। उन्होंने अपने देश के लिए सिर्फ 3 मैच खेले। इस दाएं हाथ के खिलाड़ी ने आईपीएल में भी हिस्सा लिया था। उन्हें 2011 के सीजन में कोच्चि टस्कर्स केरल ने अपने साथ जोड़ा था और 4 मैच खिलाए थे। इस टीम के लिए क्लिंगर ने 18.25 के औसत और 94.81 के स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए थे, इस दौरान वह 1 भी छक्का नहीं लगा पाए।
4. शोएब मलिक
पाकिस्तान का यह खिलाड़ी टी20 में हजारों रन बना चुका है। साल 2008 के सत्र में मलिक ने आईपीएल खेला था। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ 7 मैच खेले, लेकिन आईपीएल टूर्नामेंट में 1 भी छक्का नहीं लगा पाए। 5 पारियों में उन्होंने 13 की औसत से केवल 52 रन बनाए।
5. माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे। एक वक्त आईपीएल में उनकी जबरदस्त मांग थी। साल 2012 आईपीएल के बाद पुणे वॉरियर्स फ्रैंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन आईपीएल में उनका बल्ला नहीं चला। क्लार्क ने उस सत्र में केवल 6 मैच खेले और 94 गेंदों का सामना करते हुए 98 रन निकले। इस दौरान वह एक भी छक्का नहीं लगा पाए।