IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी (Border-Gavaskar Trophy) का चौथा और आखिरी टेस्ट 9 मार्च से अमहदाबाद में खेला जाएगा। WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतना होगा। भारत इस सीरीज़ में 2-1 से अभी आगे है। लेकिन सीरीज़ और वर्ल्ड टेस्ट चैंपिंयनशिप के फ़ाइनल में पहुँचने के लिए यहाँ मुक़ाबला जीतना ज़रूरी है।
ऐसे में इस मुक़ाबले को जीतने के लिए अपर ऑर्डर को चलना बेहद ज़रूरी है। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चलना भी बहुत जरूरी है। खास बात यह है कि रोहित के निशाने पर इस टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड भी है।
21 रन बनाते ही पूरे होंगे 17 हजार रन India vs Australia 4th Test
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चौथे टेस्ट मैच में अगर रोहित शर्मा इस टेस्ट में 21 रन बनाते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें कि रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे करने से महज 21 रन दूर हैं, यानि अगर रोहित इंदौर टेस्ट में 45 रन बनाते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
तीनों फॉर्मेंट में रोहित शर्मा के रन - Rohit Sharma Runs
- वनडे में 9782 रन, 30 शतक, 48 अर्धशतक, 3 दोहरे शतक
- टेस्ट में 3344 रन 9 शतक, 14 अर्धशतक, 1 दोहरा शतक
- टी-20 में 3853 रन, 4 शतक, 29 अर्धशतक
रोहित का तीनों फॉर्मेट में औसत Ind vs Aus 4th test
रोहित शर्मा ने अब तक वनडे, टेस्ट और टी-20 के अंतरराष्ट्रीय मैचों में 16955 रन बनाए हैं, जहां टेस्ट में उनका औसत 46.76 का वनडे में 48.91 और 30.82 रहा है।
खेलनी होगी बड़ी पारी Aus vs Ind Live test 4th
अगर रोहित शर्मा को चौथे टेस्ट में अपनी टीम को जीत दिलानी है तो उन्हें भी एक बड़ी पारी खेलनी होगी। रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक बनाया था, लेकिन उसके बाद से उनका बल्ला खामोश है। ऐसे में फैंस रोहित से चौथे टेस्ट में भी बड़ी पारी खेलने की उम्मीद कर रहे हैं। फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे हैं। जबकि चौथे टेस्ट में अगर टीम इंडिया जीतती है तो वह विश्व टेस्ट चैपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है।
टिप्पणियाँ