IND vs AUS 3rd Test Day 3 : भारत को इंदौर टेस्ट को जीतने के लिए तोड़ना होगा 141 साल पुराना रिकॉर्ड, देखें



IND vs AUS 3rd Test Day-3 : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के तीसरे टेस्ट मैच में भारत की ख़राब बल्लेबाज़ी के चलते दूसरी पारी में भी टॉप आर्डर निराश किया और भारत ने आस्ट्रेलिया को मात्र 76 रनों का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया (India national cricket team) तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को इंदौर में दूसरी पारी में 163 रन ही बना सका।


ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 64 रन देकर आठ विकेट चटकाए। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने 59 रन की पारी खेली। अब भारत के गेंदबाजों पर जिम्मेदारी होगी कि वो कमाल की गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलया को 76 रन से पहले रोक दे।  लेकिन भारत अब भी इस मुक़ाबले को जीत सकता है। कैसे वो जानेंगे-



ऑस्ट्रेलिया का ही रिकर्ड तोड़ना होगा भारत को IND vs AUS 3rd Test Day -3 LIVE

भारतीय टीम के गेंदबाज़ अगर अपने जाल में कंगारूओं को फँसा ले तो हो सकता है भारत जीत जाए। लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को 141 साल पुराने विश्व रिकॉर्ड को तोड़ना होगा। दरअसल टेस्ट में सबसे कम रन के लक्ष्य को डिफेंड करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास हैं। टीम ऑस्ट्रेलिया ने 1882 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 85 रन के लक्ष्य को डिफेंड करने में सफल रही थी। 

IND vs AUS 3rd Test Day -3  Live Score - भारत ने 107 रन के लक्ष्य को किया है डिफेंड

भारतीय टीम ने अबतक टेस्ट में 107 रन के लक्ष्य को डिफेंड कर जीत हासिल की है। साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 107 रन के लक्ष्य को डिफेंड किया था और जीत हासिल की थी। ऐसे में इंदौर टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों को टेस्ट मैच जीतना है तो करिश्मा करना होगा। 


टेस्ट क्रिकेट में डिफेंड किया गया सबसे कम टारगेट IND vs AUS 3rd Test Day -3 Live Update

लक्ष्य 


85 ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, द ओवल 1882
99 वेस्ट इंडीज vs जिम्बाब्वे, क्वींस पार्क ओवल 2000
107 भारत vs ऑस्ट्रेलिया, वानखेड़े स्टेडियम 2004
111 इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 1887
111 इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, द ओवल 1896

India Vs Australia 3rd Test Day -3 Highlights 


ऐसे में भारत के पास मौक़ा होगा ऑस्ट्रेलिया को हरा कर ऑस्ट्रेलिया का ही रिकॉर्ड तोड़ने का। बस भारत के गेंदबाज़ों को कुछ जादू दिखाना होगा। ख़ासकर के रविचंद्रन अशिवन को। अगर अश्विन की गेंदबाज़ी चल गई तो हो सकता है भारत ये करिश्मा कर दे।

Next Post Previous Post

विज्ञापन