Holiday in April 2023 : अप्रैल का आधा महीना बीत जाएगा छुट्टियों में, देखें बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट
Bank Holiday April 2023 : अगर आप बैक से जुड़े काम करना चाहते हैं तो जल्दी से निपटा ले। वैसे भी ये क्लोजिंग मंथ है तो बैंक में भीड़ काफी है। अगर आप आज का काम अप्रैल पर छोड रहे है तो गलती कर रहे हैं। क्योंकि अगले महीने अप्रैल में 15 दिन बैंकों में छुट्टियां (Bank Holiday) रहने वाली हैं। देश के अलग-अलग राज्यों में कई कारणों से बैंकों में 9 दिनों तक छुट्टियां रहेगी। इसके अलावा 5 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। तो जरूरी काम से अगर बैंक के लिए निकले तो ये लिस्ट देख कर निकले।
Bank Holiday in April 2023 : अप्रैल में होने वाले बैंक छुट्टियों की लिस्ट
बैंक में 15 दिनों की छुट्टियां होने से इसका असर वित्तीय कामकाज पर देखने को मिलेगा। ग्राहकों को परेशानी से बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बैंक हॉलिडे की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है।
1 अप्रैल 2023 : बैंक अकाउंट क्लोजिंग के चलते इस दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी।
2 अप्रैल 2023 : इस दिन रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश होगा।
4 अप्रैल 2023 : इस दिन महावीर जयंती के चलते अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
5 अप्रैल 2023 : इस दिन बाबू जगजीवन रान का जन्मदिन है। इस दिन तेलंगाना जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
7 अप्रैल 2023 : गुड फ्राइडे के चलते आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, कोची, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग और केरल जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
8 अप्रैल 2023 : इस दिन दूसरे शनिवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
9 अप्रैल 2023 : इस दिन रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
14 अप्रैल 2023 : अंबेडकर जयंती के चलते अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, तेलंगाना, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्ची, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, रांची, श्रीनगर और केरल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
15 अप्रैल 2023 : इस दिन बोहाग बिहू के चलते अगरतला, गुवाहाटी, कोच्ची, कोलकाता, शिमला और केरल जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
16 अप्रैल 2023 : इस दिन रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
18 अप्रैल 2023 : इस दिन शब ए कद्र के चलते जम्मू और श्रीनगर जोन में बैंक बंद रहेंगे।
21 अप्रैल 2023 : इस दिन ईद के चलते अगरतला, जम्मू, कोच्ची, श्रीनगर और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
22 अप्रैल 2023 : इस दिन चौथा शनिवार होने से बैंक बंद रहेंगे।
23 अप्रैल 2023 : इस दिन रविवार होने से बैंकों का साप्ताहिक बंद रहेगा।
30 अप्रैल 2023 : इस दिन रविवार होने से बैंकों का साप्ताहिक बंद रहेगा।
छुट्टियों में नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध
बैंकों में छुट्टियों के कारण ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं जारी रहेगी। एटीएम में भी पैसों की किल्लत नहीं रहेगी।