Haryana Weather Update Today : इस समय हरियाणा में गेहूं की फसल एक दम पक कर तैयार हो गई है। थोड़े दिनों में कटाई शुरु हो जाएगी। लेकिन किसानों के लिए अब बड़ी चिंचा मौसम को लेकर है। अगर मौसम खराब हुआ तो पूरे एक साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इस समय मौसम करवट ले रहा है।
गुरुवार को एक बार फिर मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक़ 17 मार्च लेकर लेकर 2 दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने तापमान में गिरावट की संभावना जताई है। तेज हवाओं के अलर्ट को लेकर किसानों को चिंता सता रही है कहीं उनकी खड़ी फसल ख़राब ना हो जाए।
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी- Haryana Weather Report Today
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बार-बार मौसम में परिवर्तन आ रहा है, चंडीगढ़ मौसम विभाग ने बारिश और बूंदाबांदी की संभावनाओं को देखते हुए हरियाणा के सभी जिलों के येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने 22 मार्च तक मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई है। इस दौरान न्यूनतम अधिकतम तापमान में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी, वही बारिश और हवाओं में बढ़ोतरी की संभावना नहीं बताई जा रही है।
बादल छाए रहने की संभावना- Haryana Weather Forecast
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 16 मार्च यानि गुरुवार से बादल छाए रहने की संभावना जताई है। यह बदलाव 19 मार्च तक देखने को मिल सकता है। वही बारिश और हवाओं का राज्य में तीन दिन तक असर रहने वाला है। 23 मार्च के बाद मौसम में समान्य परिवर्तन होने की संभावना है।
वहीं बात करें राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों की तो यहां लोगों को जल्द गर्मी से राहत के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। यहां प्री-मॉनसून की बारिश शुरू हो सकती है।
टिप्पणियाँ