मेवात : जुनैद और नासिर हत्याकांड में गौ रक्षकों के नाम आने के बाद से इन गौ रक्षकों के पक्ष में लगातार हरियाणा के अलग अलग जिलों में पंचायतें हो रही हैं। इसी क्रम में बीते दिन में महेंद्रगढ़ जिले के भौजावास गांव की गौशाला में भी गौ रक्षा हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया।
इस महापंचायत में बजरंग दल और गौ रक्षा दल से जुड़े तमाम बड़े छोटे पदाधिकारी शामिल हुए और पंचायत में आवाहन किया गया कि मेवात में गौकशी बंद करवाकर ही दम लेंगे। यहां तक तो मामला ठीक चल रहा था मगर पूरे जोश के साथ पंचायत को संबोधित कर रहे गौ रक्षकों ने आगे चलकर मेवात से कांग्रेस विधायक मामन खान को जान से मारने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं एक अन्य गौ रक्षक ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को भी धमकी देते हुए कह दिया कि हिंदू संगठनों पर उंगली उठाई तो हाथ काट देंगे।
कांग्रेस विधायक और डिप्टी सीएम को धमकी
गौरक्षा के नाम पर हुई इस महापंचायत में खुले आम राज्य के एक विधायक को जान से मारने की धमकी दी गई और डिप्टी सीएम को हाथ काटने की धमकी दी गई। जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दें कि मेवात निवासी वारिस की मौत के मामले में डिप्टी सीएम मेवाती विधायकों के आग्रह पर एसआईटी के माध्यम से गौरक्षों की भूमिका की जाँच कराने की बात कही थी। तब से ही डिप्टी सीएम गौरक्षों के निशाने पर आ गए।
टिप्पणियाँ