Haryana News : हरियाणा के गृह मंत्री को दफ्तर में महिलाओं ने की तोड़फोड़, इस बात से थी नाराज



Haryana News : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) से मिलने का इंतजार कर रही महिलाओं का एक समूह तब अपना आप खो बैठा जब मंत्री उनसे मिलने नहीं आए। महिलाओं ने शुक्रवार (10 मार्च) को चंडीगढ़ में राज्य सचिवालय के बाहर उनके कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी।


बताया जा रहा है कि मंत्री को उन महिलाओं से मिलना था लेकिन वह उनसे मिलने नहीं आए। इससे नाराज महिलाओं ने उनके कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी। 



नाराज़ महिलाओं को हंगामा


आक्रोशित महिलाएं यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने अपने कार्यालय में लगे अग्निशामक यंत्रों को हटा कर इधर-उधर फेंक दिया। इतना ही नहीं महिलाओं ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के दफ्तर में रखी तस्वीरों को भी फेंक दिया।

हंगामे की खबर मिलते ही सचिवालय की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि समय दिए जाने के बावजूद मंत्री से नहीं मिलने से महिलाएं नाराज थीं। 


विज ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया


इस मामले को लेकर अभी तक विज की ओर से कोई बयान या प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह पता नहीं चल पाया है कि महिला विज से क्यों मिलना चाहती थी।




इससे पहले विज घटना से एक दिन पहले आखिरी बार मीडिया के सामने आए थे और उन्होंने राज्य और केंद्र में अपनी प्रतिद्वंदी पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने राजस्थान सरकार को भी घेरा। 


उन्होंने कहा, वादा-विरोधी कांग्रेस के खून में है। राजस्थान सरकार शहीदों की विधवाओं को वहां की कांग्रेस सरकार के खिलाफ वादा-विरोधी बना रही है. जिसके चलते महिलाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।



Next Post Previous Post

विज्ञापन