Haryana Election 2024 : जेजेपी-बीजेपी गठबंधन को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, गठबंधन टूटेगा!



Haryana Election 2024 : अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने है। साथ ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव होंगे। जिसको लेकर मौजूदा गठबंधन सरकार क्या आगे भी साथ चुनाव लड़ेगी या फिर अलग-अलग इस पर सवाल पूछा जा रहा है। अब इस सवाल के जवाब में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जवाब दिया है। 

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन को लेकर न तो मुझे संशय है और न ही सीएम मनोहर लाल को संशय है। उन्होंने कहा कि जहां बात किसी और के संशय की है तो वही बेहतर जवाब दे पाएंगे। 

साढे़ तीन साल पहले भी लोग बोलते थे गठबंधन टूटेगा

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन की सरकार को साढ़े तीन साल होने वाले है। साढ़े तीन साल पहले लोग कहने लगे थे कि गठबंधन टूटेगा, गठबंधन टूटेगा लेकिन मुझे और सीएम को पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए गठबंधन इसी मजबूती के साथ चलेगा और चलाएंगे।

सभी चुनाव जेजेपी-बीजेपी साथ लड़ेगी!

आगामी चुनावों के सवाल पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले लोकसभा, तीन नगरनिगमों, 10 ज्यादा नगरपालिकाओं और परिषदों के चुनाव होने है। उन्होंने कहा कि अभी मजबूती से पहले इन चुनावों को लड़ा जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजनीतिक पार्टी तो साल के सभी 365 दिन चुनावी मोड में रहती है। उन्होंने कहा कि जो भी चुनाव आएगा, कार्यकर्ता मेहनत करते मजबूती के साथ लड़ेंगे।

Next Post Previous Post

विज्ञापन