Farmer Protest : फिर शुरु होगा किसान आंदोलन, राकेश टिकैत बोले- 20 मार्च को किसान पक्के धरने की पूरी तैयारी के साथ दिल्ली कूच करें
Kisan Andolan : किसान आंदोलन (Kisan Andolan) को ख़त्म हुए क़रीब एक साल से ज़्यादा का समय हो गया है। लेकिन किसानों की कई माँगे अभी केंद्र सरकार की और लंबित है। जिसको लेकर किसान बार-बार सरकार को चेताते रहते हैं। जींद में एक शादी समारोह में पहुँचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बड़ा ऐलान किया है।
टिकैत ने कहा है कि 20 मार्च को किसान पक्के धरने की पूरी तैयारी के साथ दिल्ली कूच करें। वैसे तो किसानों के साथ हुए समझौते की मांगें पूरी न होने के विरोध में 20 मार्च को जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना (Farmer Protest at Jantar Mantar) दिया जाएगा। सरकार ने मांग पूरी नहीं की तो यह धरना स्थायी रूप से भी शुरू किया जा सकता है। इसलिए धरने पर पहुंचने वाले किसान तैयारी कर आएं कि उन्हें यहां कुछ दिन वहां रुकना भी पड़ सकता है।
शादी समारोह में पहुँचे थे राकेश टिकैत
राकेश टिकैत शनिवार शाम को आठ बजे गांव राजपुरा भैण निवासी भाकियू सदस्य जयवीर की बेटी के शादी समारोह में शिरकत करने आए थे। वहीं से फोन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन जब स्थगित किया गया तो सरकार ने उनकी मांगें पूरी करने की घोषणा की थी।
आज तक सरकार ने इन मांगों को पूरा नहीं किया। वैसे तो सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करती है, लेकिन आज तक सरकार ने न तो स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट लागू की और न ही फसलों के लिए एमएसपी। इसके अलावा बिजली बिलों को लेकर, पराली जलाने को लेकर भी सरकार के साथ जो समझौते हुए थे, वे आज तक लागू नहीं किए गए। अब सरकार किसानों को दोबारा आंदोलन करने के लिए मजबूर करना चाहती है।
32 किसान संगठन पहुंचेंगे जंतर-मंतर पर
20 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर दिए जाने वाले धरने पर आगामी आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से इस धरने का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 32 किसान संगठन भाग लेंगे। देश के कोने-कोने से किसान दिल्ली पहुंचेंगे। अब की बार जब तक सरकार किसानों की मांगों को पूरा नहीं करेगी, तब तक आंदोलन किया जाएगा। उनके साथ जिला प्रधान बारूराम, प्रेस प्रवक्ता रामराजी ढुल, युवा प्रधान बिंदर नंबरदार, सोनू मालपुरिया पानीपत भी मौजूद रहे।