संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Digvijay Chautala Wedding : कौन है लगन कौर रंधावा जिनसे दिग्विजय चौटाला लेंगे सात फेरे, देखें तस्वीरें

Digvijay Chautala Wedding : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के भाई दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) की शादी की तैयारियां पूरी हो गई हैं। उनकी…

चित्र


Digvijay Chautala Wedding : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के भाई दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) की शादी की तैयारियां पूरी हो गई हैं। उनकी शादी पंजाब के पूर्व मंत्री की पोती लगन कौर रंधावा (Lagan Kaur Randhawa) के साथ होगी। शादी के लिए सिरसा शहर के जीटीएम ग्राउंड में करीब 15 एकड़ में वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है। शादी समारोह में देशभर के नेता, बॉलीवुड स्टार, पंजाबी गायकों के पहुंचेंगे। 10 मार्च को सिरसा में प्रीतिभोज के बाद 15 मार्च को दिल्ली में बड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे।


शादी समारोह का टेंट लगाने के लिए 10 दिनों से कारीगर काम पर लगे हुए थे। शादी समारोह में कारीगरों को भी दिल्ली से बुलाया गया था, जो कि पूरे समारोह में मेहमानों के खाने, बैठने सहित अन्य हर प्रकार का प्रबंध कर रहे है। शादी समारोह में प्रदेशभर से करीब 80 हजार लोग शिरकत करेंगे। माने शादी के कार्यक्रम में एक तरह रैली जैसा कार्यक्रम है।


इन सब के बीच लोगों एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि आख़िर लगन कौर रंधावा कौन है। सोशल मीडिया से लेकर मीडिया में यहाँ चर्चा है कि लगन कौर रंधावा क्या पॉलिटिक्स में है। या कुछ और करतीं है। मीडिया तो उनकी एक तस्वीर के लिए तरस गया है। 


आज हम आपको बताने वाले है लगन कौर रंधावा के बारे में जो दिग्विजय चौटाला के साथ शादी के बंधन में बंधेगी। 



Who is Lagan Randhawa? लगन कौर रंधावा कौन है?





लगन कौर  रंधावा और दिग्विजय चौटाला 15 मार्च को दिल्ली में शादी के बंधन में बंधेंगे। लगन कौर रंधावा पंजाब के अमृतसर की रहने वाली हैं। कहा जा रहा है कि लगन कौर रंधावा के दादा पंजाब सरकार में मंत्री रह चुके हैं। लेकिन वो उनके दादा के भाई है। लगन के पिता का नाम दीपकरण सिंह रंधावा और मां का नाम रमिंदर कौर है। 




लगन कौर पेश से फेशन डिज़ाइनर है। उन्होंने साल 2017 में ईस्डी (ISDI) यानी इंडियन स्कूल ऑफ डिज़ाइन एंड इनोवेशन से फेशन बिज़नेस मनैजमेंट में डिग्री की है। वो अक्सर फेशन पर ब्लॉग लिखती रहती है। मीडियम पर उनके कई ब्लॉग्स देखे जा सकते है। 


अप्सरा से कम नहीं है लगन कौर रंधावा

लगन कौर रंधावा काफ़ी खूबसूरत है। हमें उनकी कुछ तस्वीरें मिली है। हालाँकि दोनों परिवारों ने अभी तक कोई भी लगन की तस्वीर को मीडिया में नहीं आने दिया है। 





ना ही चौटाला परिवार ने रोके की तस्वीर को दिग्विजय (Digvijay Chautala Marriage) के साथ साझा किया है और ना लगन के परिवार की और साझा की गई है। लेकिन उनकी सोशल मीडिया पर तस्वीरें मौजूद है। ख़ूबसूरती के मामले में वो किसी अप्सरा से कम नहीं है।





कौन हैं दिग्विजय चौटाला?

दिग्विजय चौटाला पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और स्नेहलता के पोते हैं। अजय सिंह चौटाला और नैना सिंह के बेटे हैं। दिग्विजय चौटाला के भाई दुष्यंत चौटाला हरियाणा की बीजेपी-जजपा सरकार में उपमुख्यमंत्री है। 





वहीं उनके चाचा अभय सिंह चौटाला हैं। दिग्विजय चौटाला इस समय जननायक जनता पार्टी के महासचिव हैं। इसके अलावा हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी हैं।


दिल्ली में आयोजित होंगे मुख्य कार्यक्रम


दिग्विजय चौटाला का विवाह 15 मार्च को दिल्ली में होगा। दिल्ली में रिंग सेरेमनी और शादी का कार्यक्रम रखा गया है। शादी के कार्यक्रम में कई बॉलीवुड स्टार के पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है।

 

पिछले दिनों दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala Marriage) ने खुद बॉलीवुड स्टार सलमान खान और मशहूर सिंगर कैलाश खेर से मिलकर उन्हें शादी का निमंत्रण दिया है। वहीं ,उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, बाबा रामदेव को शादी का निमंत्रण भी दिया है। इनकी तस्वीरें दिग्विजय चौटाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इसके अलावा प्रधानमंत्री और केंद्र एवं कई राज्य के दिग्गज नेताओं को शादी का निमंत्रण दिया गया है। 


सिरसा में 10 मार्च का कार्यक्रम है। इसके अलावा 13 मार्च की दिल्ली में रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम होगा। 15 मार्च को दिल्ली में शादी का कार्यक्रम रखा गया है। ग्राम पंचायतों से लेकर पार्टी वर्कर्स को निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा आम आदमी से लेकर प्रधानमंत्री तक को शादी का निमंत्रण भेजा गया है।



बड़े-बड़े लोगों को भेजा गया न्योता

दिग्विजय चौटाला की शादी के लिए पीएम मोदी को भी न्यौता भेजा गया है। इसके साथ साथ कई बॉलीवुड और पंजाबी एक्ट्रस भी इस शाही शादी में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि हाल ही में दिग्विजय चौटाला खुद सलमान खान और सिंगर सलमान खान से मिलकर आए हैं। उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ

Most Reading Posts