Delhi Liquor Scam Case Update : नहीं कम हो रही मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, कोर्ट ने 7 दिन की ईडी रिमांड बढ़ाई
Delhi Excise Policy Case : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली में नई आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की ईडी (ED) रिमांड को पांच दिन और बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब सिसोदिया 22 मार्च तक जेल में रहेंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को कोर्ट में मनीष सिसोदिया को पेश किया। सिसोदिया की ईडी हिरासत शुक्रवार को खत्म हो रही थी। ईडी ने अदालत से सिसोदिया की सात दिन की रिमांड मांगी। जिसके बाद कोर्ट ने रिमांड को मंज़ूर कर दिया।
ईडी ने अदालत में क्या कहा?
ईडी ने अदालत में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अगर सिसोदिया की रिमांड नहीं मिली तो अब तक जो भी जांच हुई है सब बेकार हो जाएगी। वहीं, सिसोदिया के वकील ने पक्ष रखा कि पूछताछ के नाम पर एजेंसी उन्हें सिर्फ इधर-उधर बैठाती है। सात दिनों में सिर्फ 11 घंटे ही पूछताछ हुई है।
सिसोदिया का दावा नहीं हो रही पूछताछ
ईडी ने कोर्ट में कहा कि जांच अहम मोड़ पर है अगर अभी हिरासत नहीं मिली तो सब मेहनत बेकार जाएगी। जांच एजेंसी ने बताया कि सिसोदिया से सीसीटीवी की निगरानी में पूछताछ जारी है। 18, 19 तारीख को बयान दर्ज करने के लिए दो लोगों को बुलाया है।
वहीं, सिसोदिया का दावा है कि उनसे पूछताछ नहीं की जा रही। उनका कहना है कि भले ही मुझे रातभर बैठाओ लेकिन पूछताछ तो करो, पर ये कुछ करते ही नहीं।
फ़िलहाल जो भी हो लेकिन मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होती हुई नज़र नहीं आ रही है। वहीं आम आदमी पार्टी ने इससे पहले बीजेपी पर हमला करते हुए कहा था कि उनके ख़िलाफ़ सिर्फ़ साज़िश हो रही है।