Cheetah Helicopter Crash : अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास गुरुवार को सेना के चीता हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलटों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुबह करीब सवा नौ बजे हेलीकॉप्टर का एटीसी से संपर्क टूट गया। सेना के मुताबिक हेलीकॉप्टर के बोमडिला के पश्चिम मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। हादसे में जान गंवाने वाले दो पायलटों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और मेजर जयंत ए के रूप में हुई है।
भारतीय सेना ने दी जानकारी
भारतीय सेना ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ा रहे आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर का 16 मार्च 2023 को सुबह करीब 09:15 बजे एटीसी से संपर्क टूट गया। भारतीय सेना, एसएसबी और आईटीबीपी के पांच खोज दल तुरंत भेजे गए। मंडला के पूर्व में बंगलाजाप गांव के पास विमान का मलबा मिला था। हमें खेद के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हादसे में हेलिकॉप्टर के पायलट और को-पायलट की जान चली गई। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जा रहे हैं।”
हेलीकॉप्टर आज सुबह करीब नौ बजे उस समय लापता हो गया जब वह सेंगे से मिसामारी की ओर जा रहा था।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, विशेष जांच प्रकोष्ठ (एसआईसी) के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने दिरांग में दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर को जलता हुआ पाया और जिला अधिकारियों को सूचित किया।
टिप्पणियाँ