Blast in Bangladesh’s Building : ढाका में एक इमारत में हुआ ब्लास्ट, 8 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल
Blast in Bangladesh’s Building : पड़ोसी देश बाग्लादेश से बड़ी ख़बर आ रही है। यहां की राजधानी ढाका में मंगलवार शाम (7 March 2023) को एक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह ब्लास्ट एक पांच मंजिला इमारत में हुआ। इस विस्फोट के कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राहत और बचाव कार्य जारी
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह ब्लास्ट मंगलवार शाम 4:50 बजे हुआ। विस्फोट के बाद पांच दमकल इकाइयों को मौके पर लगाया गया है। पुलिस के मुताबिक, घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में हुए विस्फोट के कारण सड़क किनारे खड़ी एक बस को भी नुकसान पहुंचा है।
पुलिस के अनुसार, घायलों का इलाज ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में चल रहा है। बता दें कि जिस बिल्डिंग में विस्फोट हुआ है उसके निचले तल पर कई स्टोर हैं और इसके बगल में BRAC बैंक की एक शाखा है।