संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Asian Championship 2023 : कजाकिस्तान में होने वाली कुश्ती चैंपियनशिप में 30 पहलवानों में 24 हरियाणा के, देखें पहलवानों की लिस्ट

Asian Championship 2023 :   भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह शरण पर कई अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बीच कुश्ती संघ की ओवरसाइट कमेटी ने …

चित्र



Asian Championship 2023 :  भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह शरण पर कई अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बीच कुश्ती संघ की ओवरसाइट कमेटी ने एशियन चैंपियनशिप के लिए ट्रायल लेकर 30 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा कर दी है। चयनित 30 पहलवानों में से 24 हरियाणा से हैं। 

ये पहलवान 9 से 14 अप्रैल तक कजाकिस्तान के अस्ताना में होने वाली एशियन चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।


पहलवानों के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों के बाद कुश्ती का विवाद सभी की जुबान पर आ गया था। इसी दौरान कई नामी पहलवानों ने ट्रायल प्रक्रिया से भी किनारा कर लिया था। 

बजरंग पुनिया और रवि दहिया ने नहीं लिया भाग

वहीं कुश्ती संघ की ओवरसाइट कमेटी ने दिल्ली स्थित केडी जाधव कुश्ती हाल, इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में ट्रायल का आयोजन किया। 10 व 11 मार्च को हुए ट्रायल में भी हरियाणा के पहलवानों का ही दबदबा रहा। बेशक ओलंपियन मेडलिस्ट बजरंग पूनिया, रवि दहिया और विनेश फोगाट ने ट्रायल में भाग नहीं लिया, उसके बाद भी हरियाणवी ही छाए रहे। 

ट्रायल प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ओवरसाइट कमेटी की चेयरपर्सन एमसी मैरीकॉम के साथ ओलंपियन योगेश्वर दत्त, बबीता फोगाट और राजगोपालन भी मौजूद रहे।

फ्री-स्टाइल में इन पहलवानों का चयन


फ्री-स्टाइल टीम के लिए अमन (झज्जर), पंकज (सोनीपत), अनुज (फतेहाबाद), मुलायम यादव (उत्तर प्रदेश), यश तोमर (दिल्ली), दीपक (हिसार), जोंटी कुमार (उत्तर प्रदेश), दीपक पूनिया (झज्जर), दीपक नेहरा (रोहतक) व अनिरुद्ध (दिल्ली) चुने गए हैं।

ग्रीको रोमन में इन्होंने बनायी जगह


ग्रीको रोमन टीम में रुपिन (सोनीपत), सुमित (झज्जर), नीरज (सोनीपत), आशु (सोनीपत), विकास (झज्जर), साजन (सोनीपत), रोहित दहिया (सोनीपत), सुनील (सोनीपत), नरिंद्र चीमा (पंजाब), नवीन (सोनीपत) अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।

फ्री-स्टाइल महिला वर्ग


फ्री-स्टाइल महिलाओं के ट्रायल के बाद नीलम (उत्तर प्रदेश), अंतिम (हिसार), सीतो (रोहतक), अंशु मलिक (सोनीपत), सरिता (सोनीपत), सोनम मलिक (जींद), मनीषा (रोहतक), निशा (रोहतक), रितिका (रोहतक) व प्रिया (जींद) चुनी गई है।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ

Most Reading Posts