Arvind Kejriwal on PM Modi : केजरीवाल का पीएम मोदी पर बड़ी हमला, ‘इंदिरा गांधी की तरह अति करे रहें है मोदी’



Arvind Kejriwal : दिल्ली की डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली में सियासी भूचाल जारी है। वहीं आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच भी हमला जारी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। उनकी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना इंदिरा गांधी से कर दी गई है। जोर देकर कहा है कि पीएम इस समय इंदिरा गांधी की तरह अति कर रहे हैं।

‘आप की आंधी है, रुकने वाली नहीं’

सीएम ने कहा कि मेरी हजारों लोगों से बात हुई, जनता में भारी रोष है। जनता कह रही है कि बीजेपी वाले क्या कर रहे हैं। जिसको मर्जी जेल में डाल देते हैं। आम आदमी पार्टी को ये रोकना चाहते हैं, जब से पंजाब जीते हैं, इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा, आम आदमी पार्टी आंधी है। ये अब रुकने नहीं वाली है, आम आदमी पार्टी का वक्त आ गया। हम डोर टू डोर कैंपेन चलाएंगे। एक जमाने में इंदिरा ने अति की थी, अब प्रधानमंत्री जी कर रहे हैं। ऊपर वाला अपनी झाड़ू चलाएगा।


केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस बात पर भी जोर दिया कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी इसलिए हुई है क्योंकि उनकी तरफ से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया गया। वे कहते हैं कि इन दोनों मंत्रियों पर देश को गर्व है। इन दोनों मंत्रियों ने देश के अंदर नाम रोशन किया है। सत्येंद्र जैन ने दुनिया को हेल्थ का नया मॉडल दिया। मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में कायाकल्प कर सभी को हैरान कर दिया। पूरी दुनिया को शिक्षा का मॉडल दिया, जिन्होंने नाम रोशन किया, प्रधानमंत्री जी ने दोनों को जेल में डाल दिया। शराब नीति तो बहाना है, सब फर्जी है।


केजरीवाल ने कहा कि पीएम चाहते हैं कि अच्छे काम को रोका जाए, जो काम हम कर रहे हैं, वे नहीं कर सकते। इनकी जहां पर सरकार है, ये एक स्कूल ठीक नहीं कर पाए। एक अस्पताल ठीक नहीं किया, इसी वजह से केजरीवाल को रोकने का काम कर रहे हैं।


दो विभागों का बेस्ट काम, उन्हीं मंत्रियों की गिरफ्तारी- केजरीवाल

सीएम ने यहां तक कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा और हेल्थ की दिशा में सबसे अच्छा काम किया, इसी वजह इन दो मंत्रालयों के मंत्रियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बोला कि ये इत्तेफाक नहीं हो सकता, सीधे-सीधे काम रोकने की कोशिश की जा रही है। अब ये कोई पहली बार नहीं है कि जब अरविंद केजरीवाल के निशाने पर पीएम मोदी या बीजेपी आई हो। दिल्ली में तो बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच में जुबानी जंग चलती रहती है। कुछ दिन पहले तक मेयर चुनाव और फिर स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर जमकर बवाल काटा गया था, अब सिसोदिया की गिरफ्तारी ने विवाद को और ज्यादा बढ़ाने का काम कर दिया है।


Next Post Previous Post

विज्ञापन