Ambala Breaking news : चौकी इंचार्ज और हेंड कांस्टेबल को बनाया बंधक, जानें क्या है पूरा मामला



Ambala Breaking news : हरियाणा अंबाला से बड़ी ख़बर आ रही है। यहाँ शराब तस्करों पर छापेमारी करने गए कलालटी चौंकी इंचार्ज एसआई अमरजीत व हेड कांस्टेबल नरेश को हाथापाई कर उन्हें बंधक बनाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव नोहनी में ही एक व्यक्ति अपने घर के बाहर शराब की पेटी रखकर बेच रहा है।


शराब तस्करों ने मुलाजिमों से घर के बाहर ही की झड़प 

पुलिस मौके पर पहुंची तो अचानक मनोज पेटी छुपाने लगा और हाथापाई शुरू कर दी। देखते ही देखते मनोज की मां, पत्नी व एक अन्य ने भी हाथापाई करते हुए जबरन घर के भीतर घुसाकर गेट की बाहर से कुंडी लगा दी। आखिर में बंधक बने एसआई अमरजीत ने आलाधिकारियों के संज्ञान में मामला डाला और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर उन्हें गेट से बाहर निकाला। मुलाना थाने में एसआई अमरजीत की शिकायत पर गांव नोहनी निवासी मनोज उसकी पत्नी व मां सहित विशु के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।  


वारंट का बहाना बनाकर बनाया बंदी, कमीज भी फाड़ी  

पुलिस को दी शिकायत में एसआई अमरजीत ने बताया कि मनोज पेटी में करीब 8 से 9 बोतल शराब रखकर बेच रहा था। मनोज और उसके बाद परिजनों ने हाथापाई शुरू कर दी। बोलने लगे कि वह वारंट का बहाना लगाकर इनके खिलाफ कार्यवाही करवाकर अपना बचाव करेंगे। अगर ऐसा नहीं किया तो यह हमारे खिलाफ कार्रवाई कर देंगे। इतने में विशु मौके से पेटी उठाकर फरार हो गया। जबकि मां व पत्नी भी फरार हो गए। 


एएसआई अमरजीत ने आरोप लगाया है कि मनोज कुमार व उसकी मां, पत्नी व विशु ने ड्युटी में बांधा पहुंचाकर जानबुझकर बंदी बनाया वा मेरी कमीज का दाहिना सोल्डर खींचा जिससे कमीज का बटन टूट गया और सोल्डर फट गया।  


मनोज को मौके पर दबोचा, पहले भी दर्ज है कई मामले  

एएसआई अमरजीत ने बताया कि आरोपी मनोज को मौके पर ही दबोच लिया गया है और बाकि की तलाश जारी है। मनोज सहित अन्य पर इससे पहले भी शराब तस्करी के लिए कई मामले दर्ज है

Next Post Previous Post

विज्ञापन