चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य निवासियों को वाजिब कीमतों पर अपेक्षित रेत मुहैया करवाना और अवैध खनन के खि़लाफ़ सख़्त कार्रवाई के निर्देशों पर चलते हुए खनन विभाग द्वारा बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए रूपनगर जि़ले के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर सवा नदी से 4 पोकलेन मशीनें और 5 टिप्पर ज़ब्त किए गए हैं।
आज यहाँ जानकारी देते हुए खनन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग और पुलिस विभाग ने साझे तौर पर कार्रवाई करते हुए श्री आनन्दपुर साहिब में सवा नदी के साथ लगने वाले गाँवों में छापा मारा गया। इस छापेमारी के दौरान अवैध खनन कर रही 4 पोकलेन मशीनें और 5 टिप्पर ज़ब्त किए गए।
मीत हेयर ने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार किसी भी तरह के माफीए के खि़लाफ़ है और अवैध कार्यवाहियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जहाँ आम लोगों को 32 सार्वजनिक खदानों से 5.50 रुपए प्रति वर्ग फुट के हिसाब से रेत मुहैया करवाई गई है, वहीं अवैध खनन करने वालों के खि़लाफ़ शिकंजा कसा जा रहा है।
टिप्पणियाँ