फरीदाबाद : इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने कहा कि परिवर्तन यात्रा जैसे-जैसे प्रदेश में आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे दूसरी पार्टियों को छोड़कर नेता इनेलो (INLD) में शामिल हो रहे हैं।
वह रेस्ट हाऊस में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। प्रेसवार्ता के दौरान भी जेजेपी व भाजपा छोड़कर दो नेता इनेलो में सामिल हुए। चौटाला ने कहा कि हरियाणा में दूसरे दलों के अभी बहुत सारे नेता और कार्यकर्ता उनके संपर्क में हैं जो उनकी पार्टी का दामन थामना चाहते हैं। उनका कहना है कि उनके जिलों में जब परिवर्तन यात्रा पहुंचेगी तभी उनको शामिल किया जाएगा।
हुड्डा पर भी बोला हमला
चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) द्वारा क्षेत्रीय पार्टियों पर दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा क्षेत्रीय दल की मदद से ही मुख्यमंत्री बने थे।
चौटाला ने कहा कि इनेलो (INLD) प्रदेश में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगा और 2024 में प्रदेश में सरकार बनाएगा। चौटाला ने कहा कि सरपंच और मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही, मुख्यमंत्री ने फिर से उनको मिलने का समय दिया है। आखिर जो पहली मुलाकात में नहीं हो पाया वह दूसरी मुलाकात में क्या होगा। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो के जिलाध्यक्ष अजीत बॉबी, महेंद्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ