Haryana News : हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन की कार्यवाही सोमवार को सुबह 11 बजे से शुरू हुई। इस सत्र के लिए 52 विधायकों ने 339 तारांकित प्रश्न और 21 विधायकों ने 185 अतारांकित प्रश्न विधानसभा सचिवालय को भेजे हैं। इन सभी के लिए ड्रॉ निकाला जा चुका है। साथ ही विधायकों से 71 ध्यानाकर्षण सूचनाएं, दो कार्य स्थगन प्रस्ताव, दो गैर सरकारी प्रस्ताव, दो अल्पावधि प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं।
अभय चौटाला और स्पीकर की फिर बहस
इस दौरान इनेलो विधायक अभय चौटाला ने डार्क जोन का मुद्दा उठाया। उन्होंने सवाल किया कि गिरते भू जल स्तर के कारण कई गांवों में ट्यूबवेल का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। इस सवाल में एक और सवाल जोड़ने पर स्पीकर ने उन्हें टोका, जिसको लेकर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। इसके बाद स्पीकर ने उन्हें नेम कर सदन से बाहर कर दिया। इस दौरान सदन में स्पीकर के कहने पर मार्शल तक बुलाए गए।
सदन के दूसरे दिन अतिथि शिक्षकों का मुद्दा विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने उठाया। इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खट्टर ने बताया कि एचपीएससी का अपना पाठ्यक्रम है, सरकार का इसमें कोई इंटरफेयर नहीं है।
कांग्रेसी विधायकों ने उठाया ये मुद्दा
कांग्रेसी विधायक आफताब अहमद ने परिवार पहचान पत्र (PPP) बेरिफिकेशन के बाद 8 लाख 41 हजार को राशन बंद हो जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने यह भी सवाल किया कि गुलाबी राशन कार्ड बनाए जाने की क्या गाइड लाइन सरकार की ओर से निर्धारित की गई है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने बेरिफिकेशन के बाद 12 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं, उन कार्डों को कैंसिल किया गया है जो सरकार के द्वारा निर्धारित आय से बाहर थे।
सदन में कैथल जिले में गर्ल्स कॉलेज खोले जाने की मांग रखी गई। विधायक लीलाराम ने इसके अलावा और भी स्थानीय मुद्दे उठाए। विधायक के सवाल का जवाब शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने देते हुए कहा कि विभाग इस पर काम कर रहा है। हालांकि इस विषय का प्रस्ताव अभी विभाग को नहीं मिला है।
कांग्रेसी विधायक कुलदीप वत्स ने खेतों में बारिश का पानी भर जाने से फसलों को हुए नुकसान का मुद्दा उठाया। विपक्षी दल के विधायक का जवाब कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिया।
कांग्रेसी विधायक शमशेर गोगी के सवाल के साथ ही प्रश्न काल समाप्त करने की स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने घोषणा की। इस पर कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा ने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा स्पीकर से कहा कि आपकी और अभय चौटाला की हुई बहस के दौरान के समय को काटकर मेरा सवाल लगाया जाए।
शुक्रवार को पहले दिन सदन की कार्यवाही हंगामेदार रही थी। सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों से घिरे से मंत्री संदीप सिंह के पहुंचने पर सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। पहले दिन CM मनोहर लाल के द्वारा शोक प्रस्ताव पढ़ने के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई थी। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी शोक प्रस्ताव पढ़े थे। दोनों नेताओं ने सदन में वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। सदन में अभिनेता सतीश कौशिक के निधन पर भी शोक प्रस्ताव रखा गया था।
टिप्पणियाँ