संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Women's T20 World Cup 2023 : हरमनप्रीत कौर ने रचा इतहास, जो रोहित शर्मा नहीं कर पाए वो कर दिखाया

नई दिल्ली: महिला टी20 विश्वकप में भारत इंग्लैंड से हार के बाद मुश्किल में आ गया है। भारत को अब सोमवार को होने वाले अपने आख़री लीग मैच में आयलैंड को हर हाल में हराना होगा। शन…

चित्र



नई दिल्ली: महिला टी20 विश्वकप में भारत इंग्लैंड से हार के बाद मुश्किल में आ गया है। भारत को अब सोमवार को होने वाले अपने आख़री लीग मैच में आयलैंड को हर हाल में हराना होगा। शनिवार को खेले गए इंग्लैंड के साथ मुक़ाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। 

एक समय भारत बिल्कुल जीत के क़रीब था। लेकिन 20 ओवरों में 152 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया। भारत ये मुक़ाबला 11 रन से हार गया। लेकिन भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया। हरमन ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

दरअसल, हरमन सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाली क्रिकेटर बन गई है। रोहित शर्मा अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

सबसे ज़्यादा टी20 मुक़ाबले खेलेनी वाली खिलाड़ी बनी हरमन

आईसीसी वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप में कल हरमन ने 149वां टी20 मैच खेला। रोहित शर्मा ने अब तक 148 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। लिस्ट में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स हैं।

धीमी बल्लेबाज़ी ले डूबी इंडिया को

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने भारत को 152 रन के लक्ष्य दिया। टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजों के पसीने छूट गए। टीम इंडिया 20 ओवर में 5 विकेट पर 140 रन ही बना सकी। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 52 रन और रिचा घोष ने 47 रन बनाए।

स्मृति मंधाना ने 41 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का ठोक 52 रन बनाए तो वहीं शेफाली वर्मा 11 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुईं। जेमिमा रोड्रिग्स ने 16 गेंदों में 13 रन और दीप्ति शर्मा ने 9 गेंदों में 7 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर 6 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुईं।

अब भारत का मुक़ाबला आयलैंड से सोमवार को खेला जाएगा। भारत ये मुक़ाबला जीतता है तो भारत सेमीफाइन में पहुंच जाएगा।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ

Most Reading Posts