संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Turkey–Syria earthquakes Disaster: अब तक 24,000 से ज्यादा मौतें, दोनों देशों को अमेरिका देगा 8.5 करोड़ डॉलर की मदद

तुर्की : Turkey–Syria earthquakes Disaster :  तुर्की-सीरिया में आए भीषण भूकंप में अब तक 24 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि मौत का आँकड़ा अभी और बढ़ सकता है। ज…

चित्र



तुर्की: Turkey–Syria earthquakes Disaster:  तुर्की-सीरिया में आए भीषण भूकंप में अब तक 24 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि मौत का आँकड़ा अभी और बढ़ सकता है। जबकि यहां सर्च ऑपरेशन और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है। 


बताया जा रहा है कि हज़ारों लोग इस भयंकर भूकंप में अपनों खो चुके है। यह सदी का सबसे ख़तरनाक भूकंप है। अभी तक 50 हज़ार से ज़्यादा लोग घायल है। 


अमेरिका ने बढ़ाया मदद का हाथ


तुर्की और सीरिया में भूकंप के बाद दुनिया उन दोनों देशों की मदद कर रही है। अब अमेरिकी सरकार की शीर्ष मानवीय सहायता संस्था यूएसएड ने तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से निपटने के लिए दोनों देशों को 8.5 करोड़ डॉलर की मदद देने का एलान किया है।


यूएस एजेंसी फ़ॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) की इस मदद का इस्तेमाल, रहने और कड़ाके की सर्दी से बचने के इंतजाम करने के अलावा भोजन, पानी और स्वास्थ्य मद में किया जाएगा।

मौसम से हो रही परेशानी

तुर्की और सीरिया में भूकंप से जिस तरह से तबाही मची है उसी के बीच मौसम भी लोगों का साथ नहीं दे रहा है। इस समय दोनों देशों में भयंकर ठंड है। राहत और बचाव कर्मियों का कहना है कि इस आपदा से निपटने के लिए राहत सामग्री की तत्काल ज़रूरत है, अन्यथा ठंड से ज़्यादा लोगों की मौत होगी।

USAID ने अपने बयान में कहा है कि उसकी मदद का इस्तेमाल लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने में किया जा सकेगा।

डिज़ास्टर असिस्टेंस रिस्पॉन्स टीम पहले जा चुकी है

USAID की निदेशक सामंता पावर ने बताया कि अमेरिका ने पहले ही वहां डिज़ास्टर असिस्टेंस रिस्पॉन्स टीम (डार्ट) भेजी है, जो वर्तमान में तुर्की के आदियमन, अदाना और अंकारा में मदद कर रहा है।

इस टीम में लगभग 200 लोग शामिल हैं, जिनमें विशेषज्ञों के अलावा 159 बचाव कर्मी और 12 कुत्ते शामिल हैं.

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ