TMC Twitter Hacked : ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट मंगलवार को हैक कर लिया गया। पार्टी के खाते का डिस्प्ले पिक्चर (DP) बदल दिया गया था और डिस्प्ले हैंडल का नाम बदलकर युग लैब्स कर दिया गया था। पार्टी की ओर से कहा गया है कि इसकी शिकायत की गई है। फिलहाल, हैक किए गए अकाउंट से साइबर अपराधियों ने कोई ट्वीट नहीं किया है।
बता दें कि युग लैब्स यूएस में स्थित एक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कंपनी है जो NFT और डिजिटल कलेक्टिबल्स डेवलप करती है। यह क्रिप्टोक्यूरेंसी और डिजिटल मीडिया में भी माहिर है।
पहले भी हो चुके है अकाउंट हैक
पिछले साल 10 दिसंबर को वाईएसआर कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था। हैक किए गए YSR कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से क्रिप्टो-करेंसी को बढ़ावा देने की बात कही गई थी। पार्टी के ट्विटर बायो को ‘NFT मिलेनियर’ में बदल दिया गया था और डिस्प्ले फोटो (DP) को बोरेड एप यॉट क्लब (BAYC) म्यूजियम की तस्वीर से बदल दिया गया था।
इससे पहले अक्टूबर में तेलुगू देशम पार्टी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था। अप्रैल 2022 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था। हैकर्स ने ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री की डिस्प्ले पिक्चर हटा दी थी। तब भी डिस्प्ले फोटो (DP) को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के फोटो से बदलकर BAYC कलेक्शन की तस्वीर कर दिया गया था।
टिप्पणियाँ