Rose Day 2023 Shayari in Hindi: रोज डे पर शेयर करें यें शायरी, Status, Quotes and Songs, Rose Day 2023 Special



Happy Rose Day 2023:  वैलेंटाइन वीक (Valentine Week 2023) का  आज पहला दिन रोड डे (Rose Day) है। प्यार के पहले दिन की शुरुआत एक खूबसूरत गुलाब (Rose) के फूल से होती है। इस दिन लोग जिन्हें पसंद करते हैं, उसे गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।


इस प्रेमी एक दूसरे को उनके मन पसंद रोज़ देते है। यानी गुलाब का फूल देते है। अब आप कहेंगे मन पसंद कैसे? दरअसल रोज़ सिर्फ़ गुलाबी रंग का ही नहीं होता बल्कि ये अलग अलग रंग के होते है। इनमें लाल, गुलाबी, ऑरेंज, सफ़ेद आदि। इसके अलावा भी कई रंग के होते है। आज हम आपको अलग अलग रंग के रोज़ का मतलब बताते है। 


अलग-अलग रंग के रोज़ (Meaning of colorful roses) का आखिर मतलब क्या है?


Red Rose लाल गुलाब


रोज डे के दिन लोग ज्यादातर एक-दूसरे को लाल रंग का गुलाब देते हैं। लाल रंग का गुलाब प्यार का प्रतीक होता है। आप जिसे प्यार करते हैं, उसे लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। लाल गुलाब प्यार, पैशन और इमोशन्स से जुड़ा हुआ माना जाता है। लाल गुलाब की ये खासियत होती है कि इसे देकर आप सामने वाले को एहसास दिलाते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।


Orange Rose ऑरेंज गुलाब

Meaning of colorful roses: गुलाब का यह रंग जुनून का प्रतीक होता है। यह उत्साह, इच्छा को दर्शाता है। कपल्स अपने प्यार में जोश और उत्साह लाने के प्रतीक के लिए ऑरेंज गुलाब दे सकते हैं। प्यार का इजहार करने के लिए नारंगी गुलाब दिया जाता है। आप जिससे अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं, उसे ये गुलाब दे सकते हैं।


Yellow Rose पीला गुलाब

पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना जाता है। अगर आप अपने दोस्तों को यह बताना चाहते हैं कि आप उनसे प्यार करते हैं तो आप उन्हें पीला गुलाब दे सकते हैं। पीला रंग खुशी और गुड हेल्थ का भी प्रतीक है। पीले रंग का गुलाब दे उसे दे जिससे आप दोस्ती करना चाहते हैं। पीला गुलाब दोस्ती और नई शुरुआत का प्रतीक होता है।


White Rose सफेद गुलाब

सफेद गुलाब तब दिया जाता है जब आपकी किसी से बहुत ज्यादा लड़ाई हुई हो लेकिन अब आप सबकुछ भूलकर एक नए तरीके से अपने रिश्ते की शुरूआत करना चाहते हैं। इसके अलावा सफेद गुलाब शांति का प्रतीक भी माना जाता है। सफेद रंग पीस का प्रतीक होता है, इसलिए आपको जिसके साथ गिले-शिकवे दूर करने हो, उन्हें सफेद गुलाब दे सकते हैं। सफेद गुलाब देकर आप लोगों की नाराजगी दूर कर सकते हैं।


Pink Rose गुलाबी गुलाब

वैलेंटाइन डे सिर्फ कपल्स के लिए ही नहीं होता। इसे आप अपने माता-पिता के साथ भी मना सकते हैं। ऐसे में रोज डे के दिन आप उन्हें पिंक गुलाब दे सकते हैं। किसी को धन्यवाद कहने के लिए पिंक गुलाब दिया जाता है। गुलाबी गुलाब आप उन्हें दे सकते हैं, जिन्हें आप बहुत पसंद करते हैं। आप दोस्ती में भी गुलाबी गुलाब दे सकते हैं।


Black Rose काला गुलाब

काला गुलाब बहुत कम देखने को मिलता है। काला रंग दुश्मनी को दिखाता है, इसलिए काला गुलाब सिर्फ दुश्मनों को दिया जाता है।


Rose Day 2023 Shayari in Hindi



आप मिलते नहीं रोज-रोज,

आपकी याद आती है हर रोज,

हमने भेजा है Red Rose ,

जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर रोज

Happy Rose Day 2023




सात फरवरी को साथ तेरा पाने को,

दिल से तेरे दिल मिलाने को,

आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को,

आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को.

Happy Rose Day 2023




प्यार की अनोखी सूरत हो तुम,

जिन्दगी की सबसे ज्यादा ज़रूरत हो तुम,

गुलाब तो खूबसूरत होती ही है,

गुलाब से भी ज्यादा खूबसूरत हो तुम

Happy Rose Day 2023




चला जा रे मैसेज बन के गुलाब,

होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,

अगर ना आये तो मत होना उदास,

बस समझ लेना की मेरे लिए,

वक्त नहीं था उनके पास.

Happy Rose Day 2023




पगली तू गुलाब के फूल जैसी है,

जिसे मैं तोड़ भी नहीं सकता,

और छोड़ भी नहीं सकता.





Happy Rose Day 2023

आशिक़ों के महबूब के पैरों की धूल हूं,
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूं.



Happy Rose Day 2023

चमन से बिछड़ा हुआ एक गुलाब हूं.
मैं खुद अपनी तबाही का जवाब हूं,
यूं निगाहें ना फेर मुझसे मेरे सनम,
मैं तेरी चाहतों में ही हुआ बर्बाद हूं.



Happy Rose Day 2023

हर फूल आपको नए अरमान दे,
हर सुबह आपको एक सलाम दे,
हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से,
अगर आपका एक आंसू भी निकले,
तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे
Happy Rose Day 2023




एक रोज उनके लिए,

जो मिलते नहीं रोज रोज,

मगर याद आते हैं हर रोज.

Happy Rose Day 2023




जिसे पाया ना जा सके वो जवाब हो तुम

मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम

लोग चाहें कुछ भी कहें लेकिन…

मेरी ज़िन्दगी का एक प्यारा सा गुलाब हो तुम

Happy Rose Day 2023



Rose Day 2023 Shayari in Hindi: रोज डे पर शेयर करें यें शायरी


आपके होंटो पे सदा खिलते गुलाब रहे

खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,

हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,

आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे

Happy Rose Day




ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,

हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,

अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,

हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,

तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,

हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं

Happy Rose Day




टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं

बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं

हर शख्स का अपना अंदाज़ होता हैं

कोई ज़िन्दगी में प्यार तोह.

कोई प्यार में ज़िदंगी दे जाता हैं

Happy Rose Day




हर फूल आपको नए अरमान दे,

हर सुबह आपको एक सलाम दे,

हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से,

अगर आपका एक आंसू भी निकले,

तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे

Happy Rose Day




फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में,

हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में

कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको,

दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको

Happy Rose Day




मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,

जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,

हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,

और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये

Happy Rose Day




तुम्हारी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,

तुम्हारे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं,

ये सुन्दर गुलाब तुम्हारी ही यादों का हिस्सा हैं

जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं

Happy Rose Day

Next Post Previous Post

विज्ञापन