Punjab Anganwadi recruitment 2023: 1016 आंगणवाड़ी वर्करों (मेन), 129 मिनी आंगणवाड़ी वर्करों और 4569 आंगणवाड़ी हैल्परों के पद भरने की प्रक्रिया शुरु





चंडीगढ़:  punjab anganwadi recruitment 2023: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार राज्य के नौजवानों को रोज़गार मुहैया करवाने की नीति के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से 1016 आंगणवाड़ी वर्करों (मेन), 129 मिनी आंगणवाड़ी वर्करों और 4569 आंगणवाड़ी हैल्परों के पद भरने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। 


राज्य सरकार रोज़गार मुहैया करवाने के लिए लगातार यत्नशील


इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब राज्य के आंगणवाड़ी सैंटरों को सुचारू ढंग से चलाने के लिए आंगणवाड़ी वर्करों (मेन), मिनी आंगणवाड़ी वर्करों और आंगणवाड़ी हैल्परों के पद भरने के लिए विज्ञापन जारी करके आवेदनों की माँग की गई है। 


कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इन पदों सम्बन्धी विस्तृत सूचना और शर्तें विभाग की वैबसाईट www.sswcd.punjab.gov.in और सम्बन्धित ज़िले की वैबसाईट पर उपलब्ध है। इसके इलावा और जानकारी के लिए सम्बन्धित ज़िला प्रोग्राम अधिकारी या बाल विकास प्रोजैक्ट अधिकारी के दफ़्तर के साथ संपर्क किया जा सकता है। 


WCD Punjab Anganwadi Bharti 2023 Apply Online


पंजाब आंगनवाड़ी भर्ती 2023 के लिए आवेदन दो तरीकों से किया जा सकता है ऑनलाइन या ऑफलाइन। ऑनलाइन आवेदन आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के लिए आमंत्रित किये जाते है। यदि स्टेट लेवल पर आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर की जॉब निकलती है तो उनके लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किये जायेंगे अन्यथा ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने होंगे। एप्लीकेशन फॉर्म आपके जिले के WCD ऑफिस में जमा होंगे।

  • First of all visit the WCD Punjab official website [www.sswcd.punjab.gov.in]
  • Now, Click on “Notification & Circulars” through the main menu bar.
  • Search for Anganwadi Supervisor, Worker, Helper Vacancies in Latest Notification Section.
  • Click on “Apply Online” Button for the desired job and register with necessary details.
  • Fill out the Punjab Anganwadi Bharti Online Form 2023 before the last date.
  • Upload the Necessary Documents and submit the online form by verifying the details.
  • Take a hard copy for future reference.


आवेदन भरने की आखिरी तारीख़ 9 मार्च


डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि योग्य उम्मीदवारों की तरफ से आवेदन-पत्र केवल इलाके से सम्बन्धित बाल विकास प्रोजैक्ट अधिकारी को दस्ती या रजिस्टर्ड पोस्ट (आफ़लाईन विधि) के द्वारा 9 मार्च 2023 को शाम 5.00 बजे तक भेजे जा सकते हैं।

Next Post Previous Post

विज्ञापन