ADR Report में खुलासा, दोबारा चुने गए 71 सांसदों की संपत्ति में 286 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा, देखें सबसे ज़्यादा किसकी बढ़ी



ADR Report: देश में जब भी कोई चुनाव होता है आपने नेता को ये कहते हुए तो सुना होगा कि ग़रीबों की ग़रीबी दूर करेंगे। किसानों की आय दुगुनी करेंगे। आम लोगों के जीवन का आसान बना देंगे। लेकिन जब किसी भी पार्टी की सरकार बन जाती है तो अक्सर देखा गया है कि नेता सिर्फ़ अपने घर भरते है। ऐसा ही मौजूदा मोदी सरकार में देखने तो मिला है। 

दरअसल गैर-सरकारी संगठन (NGO) एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है। 1200 एनजीओ वाले अभियान 'नेशनल इलेक्शन वॉच' ने 10 वर्षों में फिर से चुने गए लोकसभा सांसदों की संपत्ति का लेखा जोखा दिया है। यह विश्लेषण 2009 से 2019 के बीच पुनर्निवाचित हुए सांसदों की संपत्ति को लेकर किया गया। 


71 सांसदों की संपत्ति में 286 फ़ीसदी की बढ़ोतरी


ADR के विश्लेषण में पाया गया कि इन दस वर्षों में फिर से चुने गए 71 सांसदों की संपत्ति में 286 फीसदी का औसत इजाफा हुआ है। वहीं, बीजेपी के एक सांसद रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी की संपत्ति इस अवधि के दौरान 40 गुना बढ़ी है। एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच ने यह एनालिसिस रिपोर्ट शुक्रवार (3 फरवरी) को जारी की। रिपोर्ट में बताया गया है कि सांसदों के चुनावी हलफनामों में उनकी ओर से घोषित की गई संपत्ति के आधार पर इस विश्लेषण को तैयार किया गया है।

बीजेपी सांसद जिगाजिनागी की कितनी संपत्ति

रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी सांसद जिगाजिनागी की संपत्ति 2009 में लगभग 1.18 करोड़ रुपये की थी, 2014 तक इसमें 8.94 करोड़ रुपये और 2019 तक 50.41 करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। 10 साल की अवधि में जिगाजिनागी की  संपत्ति में कुल 4,189 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस प्रकार बीजेपी सांसद की संपत्ति 40 गुना से ज्यादा बढ़ गई। जिगाजिनागी कर्नाटक के बीजापुर से चुने जाते रहे हैं। 2019 में वह लगातार छठीं बार लोकसभा के लिए चुने गए थे। मोदी सरकार में 2016 से 2019 तक वह केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता राज्यमंत्री के रूप में काम कर रहे थे। 


पीसी मोहन भी कम नहीं!

इस रिपोर्ट में संपत्ति में इजाफे के मामले में दूसरे नंबर बीजेपी सांसद पीसी मोहन का नाम है। मोहन 2019 में बेंगलुरु मध्य सीट से फिर से निर्वाचित हुए थे। 10 वर्षों में उनकी संपत्ति 75.55 करोड़ रुपये हो गई। प्रतिशत में गिना जाए तो उनकी संपत्ति में 1,306 फीसदी का इजाफा हुआ।

चर्चित चेहरों की इतनी बढ़ इनकम

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए बीजेपी नेता वरुण गांधी की संपत्ति 2009 में 4.92 करोड़ रुपये थी जो 2019 में बढ़कर 60.32 करोड़ रुपये की हो गई। 

वहीं, शिरोमणि अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल की 2009 में संपत्ति 60.31 करोड़ रुपये थी जो 2019 तक बढ़कर 217.99 करोड़ रुपये हो गई। इसमें कुल इजाफा 261 फीसदी हुआ। 


Next Post Previous Post

विज्ञापन