Meri Fasal Mera Byora: हरियाणा सरकार ने पंजीकरण की बढ़ाई तारीख़, घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन



Meri Fasal Mera Byora: हरियाणा में किसानों के लिए राहत की ख़बर है। रबी फसल की ख़रीद के लिए सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण के लिए तारीख को आगे बढ़ा दिया है। 

हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से पंजीकरण की तारीख़ बढ़ाई गई है। पहले 31 जनवरी से बढ़ाकर 6 फरवरी डेडलाइन निर्धारित की गई, लेकिन कई जिलों में 50 फीसदी रकबे का भी पंजीकरण नहीं हुआ है, जिसकी वजह से एक बार फिर पंजीकरण की तारीख बढ़ाकर 15 फरवरी तक दी गई है।

हरियाणा में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण अनिवार्य


हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, रबी फसलों की बिक्री के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इसकी तारीख को बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया गया है।


कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सिर्फ रबी फसल की एमएसपी (MSP) पर बिक्री के लिए ही पंजीकरण अनिवार्य नहीं है, इस प्रक्रिया के जरिए कृषि योजनाओं का लाभ लेना भी आसान हो जाएगा। सरकार की ओर से किसानों के लिए जारी सब्सिडी का भी लाभ मिलने लगेगा।


अभी काफ़ी किसान नहीं करवा पाए पंजीकरण


हरियाणा में फसल का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। लेकिन अभी तक क़रीब 50 फ़ीसदी लोग ऐसे हो जिनका पंजीकरण नहीं हो पाया है। जिन्होंने पंजीकरण नहीं करवाया है उनको पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।  इससे सही दाम पाने में आसानी रहेगी और किसानों को भी फसल बेचने के दौरान परेशानियों  का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।


कहां करवाएं पंजीकरण


यदि आप भी हरियाणा के किसान हैं तो मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जाकर स्व-पंजीकरण कर सकते हैं। किसानों को ई-मित्र केंद्र या सीएससी सेंटर पर भी पंजीकरण की सुविधा दी जाती है। अधिकारियों को भी गांव-गांव जाकर किसानों का पंजीकरण करने के निर्देश मिले हैं, ताकि कृषि कार्यों के बीच बाधा उत्पन्न ना हो और काम भी समय से हो जाए।


ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें? ये रहा आसान तरीक़ा


  1. सबसे पहले मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के वेबसाइट fasal.haryana.gov.in पर जाएं।
  2. अब होम पेज पर आपको “पंजीकरण (क्लिक करे)” का ऑप्शन दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें इसके बाद अगले पेज पर पहुंच जायेंगे।
  3. अब आपके सामने इस प्रकार का फॉर्म आ जायेगा यहां अपना मोबाईल नंबर भरें और सर्च करें।
  4. फिर सर्च करने बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उस OTP को इस तरह का पेज आएगा उसको भरें और जारी रखें पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद आपके सामने पंजीकरण का फॉर्म खुल जायेगा । पंजीकरण फॉर्म चार चरणों में पूरा होगा। यहां आपको पूरा विवरण देना होगा।
  6. पहला चरण पूरा करने के बाद जारी रखें पर क्लिक करें। आप अगले पेज पर पहुंच जायेंगे।
  7. यहां आपको अगर आप अपने खेत का मुरब्बा /खसरा संख्या जानते हैं तो जहां यहां क्लिक करें लिखा है उसपर क्लिक करे।
  8. अगर आपको अपने खेत का मुरब्बा /खसरा संख्या मालूम नहीं है तो जमींन के मालिक के नाम से सर्च करें पर क्लिक करें अपने खेत का मुरब्बा /खसरा संख्या पता क्र सकते हैं।
  9. उसके बाद आपके सामने दूसरा चरण आएगा फसल का विवरण जिसमे आपको अपनी फसल से सम्बंधित जानकारी भरनी होगी ।
  10. तीसरे चरण में बैंक विवरण का फॉर्म आएगा जिसमे आपको अपने बैंक अकाउंट से जुडी सभी जानकारी भरनी होगी।
  11. अंतिम चरण में मंडी /आढ़ती का विवरण भरना होगा इस तरह सारी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म सबमिट करना होगा इस तरह आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा।
  12. पंजीकरण करने के बाद आपको पंजीकरण आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा । जिसकी सहायता से आप इस पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।




Meri Fasal Mera Byora Yojana 2023 दस्तावेज़ (पात्रता)


आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए 
आवेदक का आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक अकाउंट पासबुक
अपने खेत का अभिलेख
खसरा खतौनी का नंबर मुरब्बा नंबर खसरा नंबर
जमीन का रकबा


हरियाणा Meri Fasal Mera Byora 2023 के लाभ


  1. किसान का पंजीकरण, फसल की पंजीकरण और खेत का ब्यौरा एक ही जगह।
  2. इस ऑनलाइन पोर्टल के ज़रिये प्राकृतिक आपदा-विपदा के दौरान सही समय पर सहायता दिलाना फसल क्षति के कारण मुआवजा देने में आसानी।
  3. किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता और समस्या निवारण के लिए एक अनूठा प्रयास है ।
  4. राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करना ।
  5. खाद्य ,बीज ,ऋण एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर उपलब्ध करवाना |
  6. कृषि संबंधित जानकारियाँ समय पर उपलब्ध करना |
  7. सीजन में बोई जाने वाली फसलों की जानकारी।
  8. CSC वीएलई सभी किसानों की फसलों का ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज करेंगे।
  9. वीएलई के अलावा किसान अपने स्तर पर खुद इंटरनेट के माध्यम से पोर्टल पर भी अपनी फसलों का ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है।
  10. किसानों द्वारा अपलोड की जाने वाली सूचना किसी अन्य कानूनी क्लेम में प्रयोग नहीं की जा सकेगी।
  11. पोर्टल पर आने वाली सूचनाओं को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के साथ साझा किया जाएगा।
  12. इसके अलावा जमाबंदी संबंधी डाटा भी पटवारियों द्वारा सांझा किया जाएगा।
  13. इससे किसानों की फसलों की खरीद प्रक्रिया आसान हो जाएगी।
  14. खरीफ फसलों का ब्यौरा किसान ऑनलाइन दे सकते हैं।
  15. फसल की बिजाई-कटाई का समय और मंडी संबंधित जानकारी उपलब्ध करना।
  16. मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानो को सरकारी सेवाओं तथा योजनाओ के बारे में सारी जानकारी मिलेगी जो हरियाणा सरकार द्वारा चलायी जा रही हैं।


Next Post Previous Post

विज्ञापन