Manish Sisodia Arrested : सीबीआई ने पूछताछ के बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Manish Sisodia Arrested : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से CBI (Central Bureau of Investigation) ने कथित शराब नीति घोटाले में पूछताछ की। उसके बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। मनीष सिसोदिया ने पहले ही कहा था कि वो 6-7 महीने जेल में रहने वाले है। उन्हें किसी भी चीज का डर नहीं है।
आपको बता दें कि इससे पहले इसी केस में CBI ने एक ब्यूरोक्रैट के बयान दर्ज किए हैं, जिसने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम लिया था। CBI का दावा है कि ब्यूरोक्रैट ने बताया है कि मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। साथ ही आबकारी नीति जीओएम (Group of Ministers) के सामने रखने से पहले कुछ निर्देश भी दिए गए थे।
AAP विधायक आतिशी ने BJP पर बोला हमला
इस मामले में आम आदमी पार्टी बीजेपी (Bharatiya Janata Party) पर निशाना साध रही है और कह रही है कि बीजेपी केवल परेशान करना चाहती है। AAP विधायक आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने CBI के 500 अफसर लगा रखे हैं और एक साल से ये सब चल रहा है। इसमें 10 हजार पन्नों की चार्जशीट भी पेश कर दी गई लेकिन मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को आरोपी भी नहीं सिद्ध कर पाई। मनीष के खिलाफ एक रुपये के भ्रष्टाचार (Corruption) का भी सबूत नहीं मिला है।
AAP के नेताओं डराना चाहती है BJP
कहा कि CBI द्वारा एक और ईडी (Enforcement Directorate) ने दो चार्जशीट फाइल की हैं। इन तीनों में मनीष आरोपी नहीं हैं। CBI और ईडी के पास मनीष के खिलाफ सबूत ही नहीं है। बीजेपी CBI, ईडी और दिल्ली पुलिस को लगाकर आम आदमी पार्टी के नेताओं डराना चाहती है, लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं हैं।
अडानी पर कार्रवाई करके दिखाओ- संजय सिंह
वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदीजी, आपके जुर्म हमारे हौसले कम नहीं कर सकते। मनीष सिसोदिया दिल्ली के लाखों बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं। आपके मित्र अडानी लाखों करोड़ का घोटाला कर रहे हैं। हिम्मत है तो अडानी पर कार्रवाई करके दिखाओ।
हम भगत सिंह और बाबा साहेब के अनुयायी हैं
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया के बयान का पोस्टर जारी किया है। दो पन्ने के इस बयान वाले पोस्टर पर मनीष सिसोदिया की तस्वीर भी है। पोस्टर में उनकी ओर से लिखा गया है कि हमें इन फर्जी केस से डर नहीं लगता। हमें जेल जाने से डर नहीं लगता। हम भगत सिंह और बाबा साहेब के अनुयायी हैं। सिर पर कफन बांधकर निकले हैं।
मनीष सिसोदिया की गलती ये है- जैस्मीन शाह
आम आदमी पार्टी नेता जैस्मीन शाह ने कहा कि मनीष सिसोदिया की गलती ये है कि उन्होंने शिक्षा क्रांति की नई परिभाषा दी है। बच्चों का भविष्य सुधारने की कोशिश की है। आज बच्चे प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी में आ रहे हैं, यही गलती है। आज दिल्ली के बच्चे और अभिभावक मनीष सिसोदिया के साथ हैं। केंद्र सरकार ने कभी भी मनीष सिसोदिया को स्कूलों और शिक्षा पर बात करने के लिए नहीं बुलाया। 10 हजार करोड़ कहीं तो रखे होंगे अगर भ्रष्टाचार किया है तो जांच करो।
31 जुलाई को खत्म कर दी गई थी नई आबकारी नीति
CBI ने नई आबकारी नीति तैयार करने व लागू करने में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के सिलसिले में रविवार को उन्हें तलब किया था। बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) की महत्वाकांक्षी दिल्ली आबकारी नीति को 31 जुलाई 2022 को खत्म कर दिया गया था। नई नीति को खत्म करने के बाद दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर, 2020 से पहले लागू Old Excise Regime को वापस लाने का फैसला किया था। आबकारी नीति के लागू होते ही, ईडी और CBI ने डिप्टी सीएम के घर सहित देश के विभिन्न स्थानों पर कई तलाशी ली।
LG ने CBI से खामियों की जांच की सिफारिश की थी
22 जुलाई, 2022 को LG वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने नई आबकारी नीति के इंप्लीमेंटेशन में कथित नियम उल्लंघन और प्रक्रियात्मक खामियों की CBI जांच की सिफारिश की थी। दिल्ली के मुख्य सचिव द्वारा एक रिपोर्ट में कहा गया था कि शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ दिए गए थे। LG ने दिल्ली के मुख्य सचिव को कथित अनियमितताओं में एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारियों की भूमिका की जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही खुदरा शराब लाइसेंस के लिए बिडिंग प्रोसेस में 'कार्टेलाइजेशन' की शिकायत की।