JEE Mains Answer Key 2023: 4 फरवरी तक यहां कराएं आपत्तियां दर्ज, ऐसे करे Download




JEE Mains Answer Key 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने 2 फरवरी, 2023 को जेईई मेन्स उत्तर कुंजी 2023 जारी की है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से सत्र 1 की उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।


4 फ़रवरी को बंद हो जाएगी आपति विंडो

आपत्ति विंडो 2 फरवरी को खोली गई थी और 4 फरवरी, 2023 को बंद हो जाएगी। उम्मीदवार, जो उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं, वे नॉन-रिफंडेबल प्रोसेसिंग के रूप में चुनौती दिए गए प्रति प्रश्न ₹ 200/- के शुल्क का भुगतान करके इसे चुनौती दे सकते हैं। शुल्क। प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।


ऐसे की जाएगी दुबारा तैयार Answer Key

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों का सत्यापन विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा किया जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी की चुनौती सही पायी जाती है तो उत्तर कुंजी को संशोधित कर सभी अभ्यर्थियों के प्रत्युत्तर में तद्नुसार लागू किया जायेगा।


ऐसे तैयार होगा परिणाम

एजेंसी संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परिणाम तैयार करेगी। किसी भी व्यक्तिगत उम्मीदवार को उसकी चुनौती की स्वीकृति/अस्वीकृति के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा। चुनौती के बाद विशेषज्ञों द्वारा तय की गई कुंजी अंतिम होगी। अधिक संबंधित विवरणों के लिए एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट पर जांच की जा सकती है।


NTA JEE Main 2023 Answer Key ऐसे करें डाउनलोड

  1. जेईई मेन 2023 की फाइनल आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए कैंडिडेट्स को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.  
  2. अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in  पर जाएं.  
  3. वहां आपको ‘Challenges regarding answer key’ का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 
  4. अब अपनी लॉगिन डिटेल्स डालकर लॉगिन कर लें.  
  5. अब JEE Main answer key 2023 आपके सामने डिस्प्ले पर होगा.  
  6. एनटीए जेईई मेन आंसर की 2023 में क्वेश्चन आईडी के साथ-साथ आईडी भी होगी, जिसमें पेपर 1 और 2 दोनों के लिए सही ऑप्शन होगा. 
  7. एक या अधिक आईडी चुनकर सवाल को चुनौती दें.
  8. इसके बाद ‘Save your claim’ पर क्लिक करें. 
  9. अब चुनौती दी गई क्वेश्चन आईडी स्क्रीन पर दिखाई देगी. इसके बाद आपको उसके लिए सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. 
  10. डॉक्यूमेंट्स को स्क्रीन पर दिखाए गए 'Choose file' बटन पर क्लिक करके पीडीएफ फॉर्म में अपलोड किया जाना है. 
  11. चुनौती दिए जाने वाले हर सवाल के लिए 200 रुपये के प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें. भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.
Next Post Previous Post

विज्ञापन