Indw vs Ausw Semifinal : सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को डबल झटका, ये धाकड़ खिलाड़ी टीम से बाहर



Indian Vs Australiaw T20 : आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज महिला विश्वकप का सेमीफाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर इस मैच से बाहर हो सकती है। हालाँकि पूजा वस्त्राकर बाहर हो गई हैं। 


हरमनप्रीत कौर का भी इस मैच में खेलना मुश्किल है। मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को कमजोर माना जा रहा है। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत के बाहर होने पर भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को हरा पाना बेहद मुश्किल होगा। 


पूजा को साँस लेने दिक़्क़त


पूजा वस्त्राकर को सांस लेने में परेशानी हो रही है। उनके गले में संक्रमण हुआ है। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत अब तक बुखार से उबर नहीं पाई हैं। हरमनप्रीत कौर, पूजा वस्त्राकर और राधा यादव अस्पताल पहुंची थीं और जांच कराई। अब तक यह साफ नहीं है कि हरमनप्रीत इस मैच में खेलेंगी या नहीं। फिलहाल मेडिकल टीम सभी खिलाड़ियों की देखरेख कर रही है।


तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर की जगह स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, हरमनप्रीत के नहीं खेलने पर स्मृति मंधाना टीम की कमान संभालेंगी। वहीं, टीम में हरलीन देओल या यास्तिका भाटिया को हरमनप्रीत कौर की जगह मौका दिया जा सकता है। 


स्मृति मंधाना सँभालेंगी टीम की कमान


इस टूर्नामेंट में भारत ने चार मैचों में छह अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। हरमनप्रीत के नेतृत्व वाली टीम पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड को हराने में सफल रही थी, उनकी एकमात्र हार इंग्लैंड के खिलाफ आई थी। अगर हरमनप्रीत मैच नहीं खेलती हैं, तो उप-कप्तान स्मृति मंधाना टीम की अगुआई कर सकती हैं। राधा यादव की फिटनेस को लेकर भी सवाल हैं, क्योंकि वह आयरलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाई थीं।


सेमीफाइनल मुकाबले से पहले हरमनप्रीत ने टीम इंडिया के सामने चुनौतियों पर बात की थी। हरमनप्रीत ने कहा था "हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की, लेकिन बीच के ओवरों में, हमने योजना के अनुसार गेंदबाजी नहीं की और बहुत अधिक रन दिए। यहीं पर हमने गति खो दी। हम बल्ले से अच्छा कर रहे थे, लेकिन हम जो रन रेट चाहते थे वह नहीं मिला और इसलिए हमने विकेट खो दिए।" 

Next Post Previous Post

विज्ञापन